Morbatiyan

महाराष्ट्र में मंत्रियो के विभाग बटवारे पर तारिक़ आज़मी की मोरबतियाँ: ‘सियासत में ज़रूरी है रवादारी समझता है….!’

तारिक़ आज़मी

मुंबई: महाराष्‍ट्र की शिंदे सरकार के कैबिनेट का विस्‍तार हो गया है। कल तक जिनके ऊपर बड़े बड़े करप्शन के आरोप लगते थे आज उनको ही बड़े बड़े पद भी मिल गए है। 2018 में देवेन्द्र फण्डनविस ने अजीत पवार के लिए मंच से कहा था कि हमारी सरकार आने के बाद अजीत पवार ‘चक्की पीसिंग पीसिंग एंड पीसिंग’। अब वही अजीत पवार को वित्त मंत्रालय का प्रभार मिला है।

इसको कहते है कि सियासत में न कोई परमानेंट दुश्मन होता है और न कोई परमानेंट दोस्त होता है। एक तरफ शिंदे साहब को शायद लग रहा होगा कि उनके लोगो की शक्तियां कम हुई है। वही अचानक भाजपा के खेमे में जाकर सरकार में शामिल होने वाले अजीत पवार उन्ही देवेन्द्र फण्डनवीस के साथ कुर्सी शेयर कर बैठे जो ‘चक्की पीसिंग, पीसिंग एंड पीसिंग’ कहा करते थे। लल्लनटॉप ने उस वायरल वीडियो को अपनी रिपोर्ट के साथ लगाया है। लल्लनटॉप ने उस वीडियो को अपने युट्यूब पर पोस्ट किया है जिसमे देवेन्द्र फंडनवीस अजीत पवार को ‘चक्की पीसिंग, पीसिंग एंड पीसिंग’ मंच से बोल रहे है।

बहरहाल, मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब मंत्रियों को विभागों का बंटवारा भी हो गया है। एनसीपी नेता और हाल ही में शिंदे सरकार में उपमुख्‍यमंत्री बनाए गए अजित पवार को वित्त और नियोजन मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है। इसके साथ ही छगन भुजबल को रसद और ग्राहक संरक्षण मंत्री बनाया गया है। बताते चले कि छगन भुजबल पर भाजपा ने बड़े घोटालो का आरोप लगाया था। इस सम्बन्ध में द प्रिंट ने खबर भी प्रकशित किया था। अब वह रसद और ग्राहक संरक्षण मंत्री है।

बताते चले कि महाराष्‍ट्र में कैबिनेट विस्‍तार के बाद मंत्रियों के विभागों के बंटवारों को लेकर हो रही देरी पर विपक्षी पार्टियां लगातार सवाल उठा रही थीं। मगर शिंदे सरकार ने इन तमाम विवादों को किनारे करते हुए अब मंत्रियों को उनके विभाग सौंप दिए गए हैं। मंत्रिमंडल में शामिल किए गए नौ एनसीपी विधायकों को शुक्रवार के दिन उनके विभाग मिल गए है। नए मंत्रियों में धर्मरावबाबा अत्राम को औषधि और प्रशासन, दिलीप वलसे पाटिल को सहकारिता, धनंजय मुंडे को कृषि मंत्रालय मिला है।

अब बात उनकी भी कर लेते है जिनको कल तक किरीट सोमैया कहते थे कि वह अपना बैग पैक कर ले। पूर्व भाजपा सांसद और भाजपा के कद्दावर नेता किरीट सोमैया ने हसन मुश्रफ पर कई बड़े घोटालों के आरोप लगाये थे। यहाँ तक कि उन्होंने कहा था हसन मुश्रीफ अपना बैग पैक कर ले। शायद किरीट सोमैया का इशारा उनकी गिरफ़्तारी के लिए रहा होगा। ABP न्यूज़ ने तो पूरी खबर लिखा था कि किरीट सोमैया ने कहा है कि हज़ारो करोड़ की लूट करने वाले मंत्री हसन मुश्रिफ को जेल भेज कर रहूँगा। अब उन्ही हसन मुश्रिफ को चिकित्सा शिक्षा विभाग का प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही अनिल पाटिल को आपदा राहत और पुनर्वास मंत्री बनाया गया है, वहीं पर अदिती तटकरे को महिला एवं बाल विकास मंत्री और संजय बनसोडे को खेल और युवा कल्याण और बंदरगाह मंत्री बनाया गया है।

वैसे मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एनसीपी विधायकों को मंत्री बनाए जाने के बाद गठबंधन के पुराने सदस्यों के बीच असंतोष की खबरें भी आई थीं। पार्टी के कुछ गुटों द्वारा उठाई गई आपत्तियों की अटकलों के बाद शिवसेना शिंदे गुट के प्रवक्ता संजय शिरसाट ने गुरुवार को कहा, ‘कैबिनेट विस्तार और विभागों का आवंटन होना ही था, यह केवल समय की बात थी।’ अब आप खुद समझ ले। सियासत में न कोई परमानेंट दुश्मन होता है और न कोई परमानेंट दोस्त होता है। कल तक जो दोस्ती के लिए गाने बनते है कि ये दोस्ती हम नही तोड़ेगे, वह दोस्ती गठबंधन के समय टूट जाती है। राहत इन्दौरी साहब का एक पुराना शेर याद आ गया। ‘सियासत में ज़रूरी है रवादारी समझता है। वह रोज़ा तो नही रखता मगर इफ्तारी समझता है।’ वैसे दुष्यंत का एक शेर भी आप याद कर सकते है कि ‘अपने रहनुमाओं की अदा पर फ़िदा है दुनिया।’

pnn24.in

Recent Posts

यूपी में यहां से मात्र चार घंटे के सफर और फिर बर्फ ही बर्फ,आप भी पहुंचकर लीजिए इसका आनंद

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…

13 hours ago

तेज़ रफ़्तार की बाइक बनी जड़, दो गुटों में जमकर चले ईंट पत्थर, लहराई गई तलवारे

तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…

13 hours ago

यूपी: प्रदेश में आज से करवट लेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार, क्रिसमस के बाद का जारी हुआ अलर्ट

रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…

15 hours ago

बिशप हाउस में क्रिसमस मिलन संपन्न, बोले लियोपोस्दो जिरोली ‘सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना है’

सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…

15 hours ago

छत्तीसगढ़: चावल चोरी के शक में दलित व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…

17 hours ago