UP

दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में पूरी हुई गवाही, बहस के लिए कोर्ट ने मुकर्रर की 20 जुलाई की तारीख

रवि शंकर दुबे

रामपुर: अब्दुल्ला आजम के 2 जन्म प्रमाण पत्र मामले में रामपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में आज सफाई साक्ष्य के तहत अब्दुल्ला आजम की तरफ से अंतिम गवाह मोहम्मद हामिद को प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद अब इस मामले में 20 जुलाई 2023 की तारीख बहस के लिए अदालत ने तय की है। बताते चले कि दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में अब्दुल्ला आजम समेत आजम खान और ताज़ीन फातिमा आरोपी हैं।

इस मामले में अभियोजन की ओर से 15 गवाहों को प्रस्तुत किया गया। वही अब्दुल्ला आजम की ओर से सफाई साक्ष्य के तहत 28 गवाहों की सूची दी गई थी। जिनमें से 19 गवाहों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया और उनकी गवाही हुई। वहीं बचाव पक्ष द्वारा शेष गवाहों के नाम डिस्चार्ज कर दिए जा चुके हैं। बचाव पक्ष द्वारा अन्य किसी सफाई साक्ष्य को प्रस्तुत करने से इंकार कर दिया गया। आज इस मामले में अंतिम गवाह मोहम्मद हामिद की गवाही के बाद कोर्ट ने इस मामले में बहस के लिए 20 जुलाई की तारीख मुकर्रर कर दी है। जिसके बाद यह मामला निर्णय के लिए चला जाएगा।

इस संबंध में अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया आज पत्रावली में बचाव पक्ष के द्वारा डीडब्ल्यू 19 मोहम्मद हामिद का बयान अंकित कराया गया और यह एंडोस किया गया कि बचाव पक्ष के द्वारा कोई और अन्य सफाई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करना है। इस पर पत्रावली वास्ते बहस 20-7-2023 को नियत की गई है। 20 जुलाई को इस मामले में बहस होगी। आज बचाव पक्ष के द्वारा मोहम्मद हामिद को प्रस्तुत किया गया था। उनकी गवाही होने के बाद बचाव पक्ष द्वारा अन्य साक्ष्य देने से मना किया गया। इसकी वजह से माननीय न्यायालय द्वारा अग्रिम तिथि बहस के लिए 20/07/2023 की तारीख नियत की गई है।

pnn24.in

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

1 hour ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

3 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

5 hours ago