National

मध्य प्रदेश के विदिशा में भाजपा नेताओ पर छेड़खानी का आरोप लगा कर आत्महत्या करने वाली बेटी के पिता ने भी किया आत्महत्या, कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर किया हर संभव मदद का वायदा

तारिक़ खान

डेस्क: मध्य प्रदेश के विदिशा में कथित रूप से भाजपा नेताओं द्वारा छेड़खानी से तंग आकर लगभग दो महीने BA की छात्रा ने आत्महत्या कर लिया था। इस बीच बीते गुरुवार को मृतका छात्रा के पिता ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। पिता बेटी को न्याय दिलाने के लिए लगातार लड़ रहा था, लेकिन न तो पुलिस सुन रही थी न ही जनप्रतिनिधियों ने उसकी मदद की। मृतक का आरोप था कि आरोपी भाजपा से जुड़े है ऐसे में पुलिस और जनप्रतिनिधि भी उसकी मदद नही कर रहे थे। परिजनों का आरोप है कि ऐसे में तंग आकर पिता ने भी अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

इस मामले में कल रविवार को कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनकी फोन पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से बात करवाया। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इसकी जानकारी ट्वीटर पर देते हुवे कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हर संभव मदद का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इस मुलाकात का वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि ‘विदिशा जिले की शमशाबाद विधानसभा के ग्राम दुपारिया में पिता धीरेंद्र गिरी गोस्वामी एवं उनकी बेटी रक्षा गोस्वामी ने बीजेपी नेताओं की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने मृतक की पत्नी से फोन पर बात की शोक जताया एवं न्याय के लिए उनका साथ देने एवं हर संभव मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया।‘

वहीं, मामला अब जब तूल पकड़ने लगा है तो इसके बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा है कि ‘विदिशा में छेड़खानी से तंग आकर पहले बेटी और पिता की मौत का मामला दुखद है। ये छेड़छाड़ का मामला था तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए थी। दो आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं। टीआई, हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। DIG स्तर के अधिकारी इस मामलें में जांच करेंगे और 3 दिन में मामलें की पूरी रिपोर्ट देंगे, जो भी अपराधी होंगे उनके नाम भी मामलें में जोड़े जायेगे और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।’

बताते चले कि विदिशा जिले के दुपारिया गाँव की एक छात्रा रक्षा गोस्वामी ने 2 महीने पहले भाजपा नेताओं द्वारा छेड़छाड़ का आरोप लगाया था और अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि उनकी छेड़खानी से परेशान होकर आत्महत्या कर रही है। उसने सुसाइड नोट में 6 लोगों के नाम लिखे थे। परिजनों का कहना है कि फिर भी पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी सुदीप धाकड़ पर मामला दर्ज किया। वह भी जमानत पर छूट गया। जेल से आने के बाद से आरोपी युवती के पिता को धमका रहा था, इससे डरे पिता धीरेंद्र गिरि ने भी बीते गुरुवार को सुसाइड कर लिया।

जिसके बाद इस घटना से भड़के परिजन और ग्रामीण शुक्रवार को इंसाफ के लिए सड़क पर उतर आए। उन्होंने उनका शव स्ट्रेचर पर रखकर विदिशा-सांची रोड पर दो घंटे तक चक्काजाम कर दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरेापी भाजपा से जुड़े हुये हैं, इसी कारण न तो उन पर समय रहते कार्रवाई की गई और न ही उनकी सुनवाई हुई। बेटी के बाद पिता ने सुसाइड कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि आरोपी लगातार पिता को केस खत्म करने के लिए धमका रहे थे। जिस कारण पिता ने सुसाइड किया है। लड़की के पिता ने भी अपने सुसाइड नोट जिन भाजपा नेताओं के नाम लिखे हैं, सहकारी बैंक के पूर्व डायरेक्टर भगवान सिंह धाकड़, बमोरी गांव की सरपंच के पति राजेश धाकड़ और शमशाबाद का भाजपा नेता कल्याण सिंह शामिल है। हंगामा बढ़ने के बाद पुलिस ने 6 आरोपियों पर अब केस दर्ज किया हैं।

pnn24.in

Recent Posts

लाल सागर के ऊपर अमेरिकी लड़ाकू विमान अपनी ही ‘फ्रेंडली फायर’ में हुआ दुर्घटनाग्रस्त, अमेरिका ने किया हुती के ठिकानों पर हमला

फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…

23 mins ago

असम पुलिस ने बाल विवाह के आरोप में बीती रात किया 416 लोगो को गिरफ्तार

आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…

1 hour ago

अरे गजब: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘महतारी वन्दन योजना’ के तहत सनी लियोन को मिल रहा हर महीने एक हज़ार रुपया

तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…

2 hours ago

फलस्तीन के अधिकारियों का दावा ‘गज़ा में युद्धविराम और बंधको की रिहाई के लिए वार्ता आखरी दौर में’

आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…

2 hours ago

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग प्रमुख बनाये जाने की खबरों का किया खंडन

आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…

24 hours ago