शाहीन बनारसी
डेस्क: मणिपुर की हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में बयान देने की मांग कर रहे विपक्षी दल के सांसद गुरुवार को संसद में काले कपड़े पहनकर पहुंचे हैं। विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। राज्यसभा में भी हंगामा हो रहा है। सत्ता पक्ष के सांसदों को मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है। वहीं विपक्ष के सांसद इंडिया-इंडिया के नारे लगा रहे हैं।
इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बताया कि विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ‘इंडिया’ के सभी सदस्यों ने मणिपुर में जारी बर्बरता-अत्याचार के विरोध में आज काले कपड़े पहनकर संसद में जाएंगे। राघव चड्ढा ने कहा कि ये इस बात का प्रतीक है कि हम मणिपुर के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
राघव चड्ढा ने कहा, ‘हम प्रयास करेंगे कि सरकार को इस बात का अहसास कराया जाए कि हमारे देश का एक महत्वपूर्ण सूबा मणिपुर पिछले 80-85 दिनों से जल रहा है। सरकार से विनती है कि बचा लो मणिपुर को। अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारियां निभाए। मणिपुर की मौजूदा सरकार को बर्खास्त करे, मुख्यमंत्री को हटाए।’
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘हमारी मांग थी कि प्रधानमंत्री आकर मणिपुर पर बयान दें और उसके बाद विस्तृत चर्चा करें। लेकिन पीएम मोदी पता नहीं क्यों अड़े हुए हैं। इसलिए हम अविश्वास प्रस्ताव लाने को मजबूर हैं। हम जानते हैं कि इससे उनकी सरकार गिरेगी नहीं लेकिन हमारे पास और चारा ही क्या है?’
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…