National

आज विपक्षी गठबंधन केंद्र सरकार के खिलाफ ला सकता है सदन में ‘अविश्वास प्रस्ताव’

आफताब फारुकी

डेस्क: मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी गठबंधन के द्वारा आज बुधवार, 26 जुलाई को पीएम मोदी के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया जायेगा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि 20 जुलाई को संसद का मानसून सत्र शुरू होने के बाद से संसद के दोनों सदनों में लगातार गतिरोध बना हुआ है, क्योंकि विपक्ष मणिपुर में मौजूदा स्थिति पर संसद के अंदर प्रधानमंत्री से जवाब मांग रहा है।

पीएम मोदी ने संसद के बाहर मानसून सत्र के शुरुआती दिन मीडिया को दिए अपने पारंपरिक बयान के दौरान मणिपुर में हिंसा की निंदा की थी। इस उन्होंने विपक्षी शासित राज्यों राजस्थान और छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ अपराध की कुछ घटनाओं को मणिपुर के साथ जोड़ दिया था। प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपने राज्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के प्रयास करने का आग्रह किया था।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार घटनाक्रम से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि विपक्षी दलों के बीच दिन भर की चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि बुधवार को निचले सदन में प्रस्ताव लाया जाएगा। कांग्रेस ने भी लोकसभा में अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया है कि वे कल सदन की कार्यवाही शुरू होने से लेकर स्थगन तक सदन में मौजूद रहें, क्योंकि ‘कल यानी 26 जुलाई को लोकसभा में बहुत महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।’

इसे लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक कोडिकुन्निल सुरेश ने जारी किया। बताया जा रहा है कि यह निर्णय सुबह संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में हुई गठबंधन नेताओं की बैठक के दौरान लिया गया। खड़गे राज्यसभा में विपक्ष के नेता हैं। चर्चा के दौरान महसूस किया गया कि चूंकि सरकार लोकसभा में मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान मांगने की विपक्ष की मांग पर ध्यान देने की संभावना नहीं है और अब निचले सदन में विरोध के बीच विधेयकों को पारित करने पर जोर दे सकती है, इसलिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए यह कदम जरूरी है।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

17 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

17 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

17 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

17 hours ago