National

मणिपुर हिंसा में मेरा घर हिंसक प्रदर्शनकारियों ने जला दिया, मेरा परिवार राहत शिविर में है, फ़ुटबाल मैदान भी क्षतिग्रस्त कर दिया: मणिपुर निवासी भारतीय फुटबाल खिलाड़ी चिंगलेनसाना सिंह कोनशम

आफताब फारुकी

डेस्क: मणिपुर हिंसा के दर्द लोगो के चेहरों पर दिखाई दे रहे है। मणिपुर के निवासी भारतीय फुटबॉल टीम के सदस्य चिंगलेनसाना सिंह कोनशम ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा है कि हिंसा में प्रदर्शनकारियों ने उनके घर को जला दिया। यही नही कोनशम के अनुसार, राज्य के चूराचांदपुर ज़िले में उन्होंने जो फुटबॉल मैदान बनवाया था उसे भी हिंसक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है।

मणिपुर में पिछले क़रीब तीन महीनों से जारी हिंसा के बीच अपने साथ घटी इस वारदात के बारे में सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुवे कहा कि ‘मैंने सुना है कि हमारा घर तहस-नहस करके उसे जला दिया गया है। उसके बाद, चूराचांदपुर में मेरा बनवाया गया एक फुटबॉल टर्फ भी बर्बाद करके जला दिया गया है। यह घटना दिल तोड़ने वाली और दुखद है।’

हालांकि उन्होंने अपने परिजनों के वहां से सुरक्षित बाहर निकल जाने की भी जानकारी दी है। उनके अनुसार, ‘चूराचांदपुर के प्रतिभाशाली लेकिन फुटबॉल स्कूल से वंचित युवाओं को एक प्लेटफॉर्म देना, मेरा एक सपना था, जिससे कि वे पेशेवर खिलाड़ी बनें और वे नेशनल टीम तक पहुंचें। इससे उनके परिजनों को भी बड़ा सहारा मिलता।’ सिंह ने कहा, ‘यह मेरा सपना था, जो अब टूट गया है। सब कुछ बर्बाद और लूट लिया गया है। सौभाग्य से, मेरे माता-पिता, मेरा परिवार इस हिंसा से बचकर निकलने में सफल रहे। उन्हें एक राहत केंद्र में रखा गया है।‘

pnn24.in

Recent Posts

गाजीपुर गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ोतरी सपना सिंह ने दिया राहत सामग्री

शाहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद मे गंगा नदी मे बाढ के प्रकोप को देखते हुए विकास…

4 hours ago

जिलाधिकारी गाजीपुर ने दर्जनों बाढ़ प्रभावित गांव का किया स्थलीय निरीक्षण और सुनी समस्याएं

शाहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद मे बाढ की विभिषिका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड…

4 hours ago