आदिल अहमद
डेस्क: मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के तुरा स्थित दफ्तर पर सोमवार रात भीड़ ने हमला कर दिया। हमले में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गये हैं। भीड़ ने जिस समय हमला किया उस समय सीएम संगमा अपने दफ्तर के अंदर थे। बताया जा रहा है कि वह सुरक्षित हैं, लेकिन अपने कार्यालय के अंदर फंसे हुए हैं।
समाचार में बताया गया है कि इसी दौरान अचानक हजारों की भीड़ आ गई और पथराव करने लगी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। घटना में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। मुख्यमंत्री संगमा और पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग (पीएचई) मंत्री CMO तुरा में मामले की निगरानी कर रहे हैं। हंगामा अब भी जारी।
सीएम कॉनराड संगमा ने एक बयान जारी कर कहा, ‘आज तुरा में सीएम सचिवालय के बाहर जो घटना हुई, वह वास्तव में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है…। जबकि चर्चा लगभग खत्म हो चुकी थी…। हमने बाहर से कुछ हलचल सुनी…, और ऐसा लगता है कि पथराव उन लोगों द्वारा शुरू किया गया था जो आंदोलनकारी समूहों का हिस्सा नहीं थे…। पुलिस की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मैंने फैसला किया है कि सभी घायलों को चिकित्सा भत्ता के रूप में 50,000 रुपये दूंगा और सारा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा…।’
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…