आदिल अहमद
डेस्क: मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के तुरा स्थित दफ्तर पर सोमवार रात भीड़ ने हमला कर दिया। हमले में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गये हैं। भीड़ ने जिस समय हमला किया उस समय सीएम संगमा अपने दफ्तर के अंदर थे। बताया जा रहा है कि वह सुरक्षित हैं, लेकिन अपने कार्यालय के अंदर फंसे हुए हैं।
समाचार में बताया गया है कि इसी दौरान अचानक हजारों की भीड़ आ गई और पथराव करने लगी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। घटना में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। मुख्यमंत्री संगमा और पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग (पीएचई) मंत्री CMO तुरा में मामले की निगरानी कर रहे हैं। हंगामा अब भी जारी।
सीएम कॉनराड संगमा ने एक बयान जारी कर कहा, ‘आज तुरा में सीएम सचिवालय के बाहर जो घटना हुई, वह वास्तव में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है…। जबकि चर्चा लगभग खत्म हो चुकी थी…। हमने बाहर से कुछ हलचल सुनी…, और ऐसा लगता है कि पथराव उन लोगों द्वारा शुरू किया गया था जो आंदोलनकारी समूहों का हिस्सा नहीं थे…। पुलिस की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मैंने फैसला किया है कि सभी घायलों को चिकित्सा भत्ता के रूप में 50,000 रुपये दूंगा और सारा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा…।’
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…