फारुख हुसैन
डेस्क: बिहार में शिक्षक भर्ती और तेजस्वी यादव के इस्तीफ़े की मांग को लेकर गुरुवार का दिन भर हंगामे से भरा रहा है। पहले विधानसभा से दो बीजेपी विधायकों को मार्शल उठाकर बाहर ले गए। फिर बीजेपी के मार्च के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।
इस घटना के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मीडिया से मुखातिब हुए। मीडिया से मुखातिब हुवे तेजस्वी यादव ने कहा, ‘जो लोग 10 लाख नौकरी की बात पूछ रहे हैं वो ये बताएं कि कौन सा ऐसा राज्य है जहां तीन लाख से ज़्यादा सरकारी नौकरी का विज्ञापन निकाला गया हो। हम तो कह ही रहे हैं कि हम अपने शासनकाल में 10 लाख नौकरी देने का वादा पूरा कर देंगे। लेकिन ये (बीजेपी) दो करोड़ नौकरी का हिसाब दें। महंगाई का हिसाब दें।’
तेजस्वी ने कहा ‘बीजेपी बेकार का हुड़दंग कर रही है। 18 साल तक सरकार में कौन था। ये तो महागठबंधन की सरकार बनी तो बहाली निकाली गई।कोई छोटी मोटी शिकायत होगी तो हम संवाद कर रहे हैं। जो उनकी शिकायत होगी, सुनेंगे।’ इस बीच बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी अस्पताल जाकर बीजेपी के घायल कार्यकर्ताओं से भी मिले हैं।
सम्राट चौधरी ने कहा ‘’बीजेपी आज के दिन को काला दिवस के तौर पर मानती है। आज लोकतंत्र की हत्या हुई है। विजय सिंह हमारे वीर सपूत थे। वो पार्टी के संगठन को मज़बूत करते रहे हैं। इसलिए बीजेपी नीतीश कुमार से लड़ती रहेगी।’ सम्राट चौधरी ने ट्वीट किया, ‘विजय सिंह जी की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पड़ी एक-एक लाठी इससरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी।’
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…