फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): लखीमपुर खीरी जिले में जहां लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता नज़र आ रहा था, वही अब पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए तैयार हो चुकी है। पुलिस की पैनी निगाह अब सोशल मीडिया से लेकर हर संदिग्धों पर रहेगी। दरअसल सोमवार की देर रात 1:00 बजे सोशल मीडिया पर रील बनाकर अवैध असलहों का प्रदर्शन करने वाले शूटर बदमाश शैलेश गुप्ता को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।
इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि सोशल मीडिया पर इन दिनों रील बनाकर असलहों का प्रदर्शन कर दहशत फैलाने वाले एक युवक शैलेश गुप्ता की वीडियो वायरल हो रही है, जिसके बाद पुलिस लगातार युवक शैलेश की कारगुजारी पर नजर रखने लगी। तब पुलिस को पता चला कि यह युवक शैलेश गुप्ता और कोई नहीं बल्कि शूटर बदमाश है जिसने चोरी की वारदात को रोकने वाले मुख्य आरक्षी पर गोली चलाने का दुस्साहस किया था ।
आरोपी शैलेश गुप्ता ने अपने साथी की छुड़ाने के लिए मुख्य आरक्षी के सीने पर गोली मार दी जिससे आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान जहां शूटर शैलेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद उसके अन्य साथी तौसीफ रवि त्रिवेदी और रहीस को भी गिरफ्तार किया गया है जिनके पास चोरी का 58000 और अवैध असलहा भी बरामद हुए हैं। फिलहाल सभी आरोपियो को संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
अनुपम राज डेस्क: महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता और…
शफी उस्मानी डेस्क: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को फ़र्ज़ी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र से…
तारिक आज़मी डेस्क: जंग के माहोल में इस बात की चर्चा शांति के चिंतको को…
आदिल अहमद डेस्क: मणिपुर के जिरीबाम ज़िले में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में…
निलोफर बानो डेस्क: झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की मांग पर राज्य लोक…