Others States

राजेश पायलट पर मिजोरम में बम गिराने के बयान पर बोले अशोक गहलोत ‘अमित मालवीय का धंधा ही यही है, झूठ बोलना, फेक न्यूज़ फैलाना’

आदिल अहमद

डेस्क: बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राजेश पायलट के मिज़ोरम पर बम गिराने का दावा किया था। मालवीय के दावे का राजेश पायलट के बेटे और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने खंडन किया था। दरअसल मणिपुर के मुद्दे पर विपक्ष का लाए अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने मिज़ोरम में इंदिरा गांधी की सरकार में सेना के बम गिराने की घटना का ज़िक्र किया था। पीएम मोदी के इस बयान के कुछ दिन बाद 15 अगस्त को अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी।

मालवीय ने दावा किया था कि ‘राजेश पायलट और सुरेश कलमाड़ी भारतीय वायुसेना के उन विमानों को उड़ा रहे थे जिन्होंने 5 मार्च 1966 को मिज़ोरम की राजधानी आइज़वाल पर बम गिराए। बाद में दोनों कांग्रेस के टिकट पर सांसद और सरकार में मंत्री भी बने। स्पष्ट है कि नार्थ ईस्ट में अपने ही लोगों पर हवाई हमला करने वालों को इंदिरा गांधी ने बतौर इनाम राजनीति में जगह दी, सम्मान दिया।’

इस दावे को कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ख़ारिज किया था। सचिन पायलट ने लिखा था, ‘आपने गलत तारीख़ और गलत तथ्यों का इस्तेमाल किया। हां, भारतीय वायु सेना के पायलट के तौर पर मेरे पिता ने बम गिराए थे, लेकिन वो बम तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान में भारत-पाकिस्तान के 1971 युद्ध के दौरान गिराए गए थे, न कि तब जिसका दावा- पांच मार्च, 1966-आप कर रहे हैं। वह भारतीय वायु सेना में 29 अक्टूबर, 1966 को शामिल हुए थे। इसका सर्टिफिकेट मैं यहां जोड़ रहा हूं। जय हिंद और स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।’

पायलट ने लिखा था, ‘राजेश पायलट जी दिनांक 29 अक्टूबर, 1966 को भारतीय वायु सेना में कमीशन हुए थे। यह कहना कि उन्होंने 5 मार्च 1966 में मिज़ोरम में बमबारी की थी – काल्पनिक है, तथ्यहीन है और पूरी तरह भ्रामक है। हाँ 80 के दशक में एक राजनेता के रूप में मिज़ोरम में युद्ध विराम करवाने और स्थाई शांति संधि स्थापित करवाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका ज़रूर निभाई थी।’

अब इस मामले में अमित मालवीय को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने घेरा ई। अशोक गहलोत ने कहा, ‘राजेश पायलट और मैं साथ-साथ संसद गए थे। हम काफ़ी क़रीब से एक-दूसरे को जानते थे। इसलिए इस प्रकार की जो बेहूदा बातें मिस्टर मालवीय कर रहे हैं। उनका धंधा ही यही है।।। झूठ बोलना। फेक न्यूज़ फैलाना। अब पूरे देश में बुद्धिजीवियों में वो एक्सपोज हो गए हैं।’

pnn24.in

Recent Posts

लाल सागर के ऊपर अमेरिकी लड़ाकू विमान अपनी ही ‘फ्रेंडली फायर’ में हुआ दुर्घटनाग्रस्त, अमेरिका ने किया हुती के ठिकानों पर हमला

फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…

5 hours ago

असम पुलिस ने बाल विवाह के आरोप में बीती रात किया 416 लोगो को गिरफ्तार

आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…

6 hours ago

अरे गजब: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘महतारी वन्दन योजना’ के तहत सनी लियोन को मिल रहा हर महीने एक हज़ार रुपया

तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…

7 hours ago

फलस्तीन के अधिकारियों का दावा ‘गज़ा में युद्धविराम और बंधको की रिहाई के लिए वार्ता आखरी दौर में’

आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…

7 hours ago

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग प्रमुख बनाये जाने की खबरों का किया खंडन

आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…

1 day ago