उमेश गुप्ता
डेस्क: ज़मीनी विवाद आज कल इस कद्र शबाब में है कि इस विवाद के चलते लोग अपना आपा खो देते है और टकराव के बीच कुछ न कुछ ऐसी घटना हो जाती है जिसमे लोग अपनी जान गाँव देते है। मामला बलिया जिले का भीमपुरा के रिहाईशी मकान के पास सहन व रास्ते के आपसी विवाद में 70 वर्षीय महिला की जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
वही मंगलवार की सुबह दिनेश राजभर के घर के लोग मधुरचंद के रास्ते में नया दरवाजा खोल रहे थे। इसको लेकर मधुरचंद राजभर की पत्नी ने रोकने का प्रयास किया। दिनेश राजभर की पत्नी जोनिहा देवी (70) मौके पर पहुंच गई और उन्होंने रोकने का प्रयास किया। इसमें वह गिर गईं। परिजन उन्हें लेकर एक निजी अस्पताल गए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
जोन्हिया देवी के पुत्र मंटू राजभर ने आरोप लगाया कि मधुरचंद आदि लोगों ने मेरी मां की मारपीट कर हत्या की है। उधर मधुरचंद के परिवार वालों का आरोप है कि वृद्धा पहले से बीमार थी। उसे कोई मारा नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही रसड़ा सीओ फहीम कुरैशी व प्रभारी निरीक्षक शत्रुघन कुमार मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल का जायजा लिया और सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…
निलोफर बानो डेस्क: इंसान का ज़मीर कितना नीचे गिर सकता है, इसको अब कहना और…
मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…
मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी का स्मार्ट नगर निगम खुद को सुपर से भी दो तल्ला…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…