National

बिलकिस बानो की अधिवक्ता ने अदालत में दलील देते हुवे कहा ‘क्या वो लोग रहम के पात्र हैं, जिन्होंने बिलकिस बानो के साथ बलात्कार करके उसके पूरे परिवार को ख़त्म कर दिया, इसका जवाब है, नहीं’

ईदुल अमीन

डेस्क: बिलकिस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को भी सुनवाई हुई जिस दौरान बिलकिस बानो की वकील शोभा गुप्ता ने जस्टिस बी0 वी0 नागरत्ना के नेतृत्व वाली दो जजों की बेंच से कहा कि इस मामले में दोषियों की सजा माफ करते हुए कई चीजों को दरकिनार कर दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘इस अदालत की ओर से दिए गए फ़ैसलों के आधार पर जिन चीजों का ध्यान रखा जाना चाहिए था, 11 दोषियों को रिहा करते वक़्त उन्हें नज़रअंदाज़ किया गया। इनमें क्राइम टेस्ट, इंपेक्ट टेस्ट और सोसाइटी की मांग आदि को नज़रअंदाज़ किया गया।’

उन्होंने यह भी कहा कि न्यूनतम सज़ा 14 साल की है, लेकिन हत्या के दोषी ठहराए गए शख़्स ने सोच-समझकर और असाधारण निर्ममता के साथ अपराध को अंजाम दिया है तो उसकी सज़ा 26 साल है। इसके साथ ही बलात्कार के साथ हत्या के मामलों में 28 साल की सज़ा का प्रावधान है। गुप्ता ने अदालत से कहा कि दोषियों को रिहा किए जाने के ख़िलाफ़ लोगों का आक्रोश इतना ज़्यादा था कि उन्होंने इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ इस अदालत तक गुहार लगाई थी।

इसके बाद शोभा गुप्ता ने कहा कि क्या वो लोग रहम के पात्र हैं जिन्होंने बिलकिस बानो के साथ बलात्कार करके उसके पूरे परिवार को ख़त्म कर दिया। इसका जवाब है – नहीं। शोभा गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुवे कहा कि इन 11 दोषियों को जेल भेजा जाना चाहिए जो उनकी मूल जगह है। उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक़ नहीं है कि इस अपराध को बेहद निर्ममता से अंजाम दिया गया था। देखिए, बिलकिस बानो को क्या कुछ झेलना पड़ा। इन दोषियों की समय से पहले रिहाई ग़लत है। शीर्ष अदालत को रिहाई के आदेश को रद्द करके इन 11 दोषियों को जेल भेजना चाहिए।‘

27 फ़रवरी 2002 को भीड़ ने बिलकिस बानो और उनके परिवार पर तब हमला किया था जब वो भाग रहे थे। उन्होंने बिलकिस का गैंगरेप किया और उनकी तीन साल की बेटी समेत परिवार के 14 लोगों की हत्या कर दी। गुजरात सरकार ने बीती 15 अगस्त को बिलकिस बानो के साथ बलात्कार के 11 दोषियों को रिहा कर दिया था। इसके बाद बिलकिस बानो की ओर से शीर्ष अदालत में गुजरात सरकार के फ़ैसले को चुनौती देने वाली याचिका दायर की गयी थी।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

21 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

21 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

21 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

21 hours ago