तारिक़ आज़मी
वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहे ASI सर्वे के मुताल्लिक मीडिया ट्रायल और वादिनी मुकदमा के अधिवक्ताओं के बयानों को अनर्गल बताते हुवे अंजुमन इन्तेजामियां मसाजिद कमेटी की दाखिल अर्जी पर आज जिला जज की अदालत में सुनवाई हुई। इस सुनवाई के दरमियान अदालत ने इस प्रकार के बयानबाज़ी और मीडिया ट्रायल पर सख्त नाराजगी जताया है।
वही कल देर रात चौक थाने पर जिला प्रशासन, वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने वादिनी मुकदमा, उनके अधिवक्ताओं और अंजुमन इन्तेजामियां मसजिद कमेटी के सदस्यों सहित एक बैठक किया। इस बैठक का आयोजन ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों को रोकने के सम्बन्ध में थी। समस्त अधिकारियो ने वादिनी मुकदमा और उनके अधिवक्ताओं से मीडिया में बयानबाजी न करने के लिए अपील किया। जिसके ऊपर वादिनी मुकदमा और उनके अधिवक्ताओं ने इस अपील को स्वीकार कर लिया था।
बताते चले कि शुक्रवार से चल रहे एएसआई सर्वे में शनिवार को मस्जिद कमेटी भी शामिल हुई। जिसके बाद एक नेशनल चैनल के द्वारा अपने सूत्रों के माध्यम बताते हुवे अफवाह फैलाया गया कि ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में मूर्ति, त्रिशूल और कलश मिले है। जबकि वादिनी मुकदमा के एक अधिवक्ता ने इस सम्बन्ध में साफ़ साफ़ खंडन किया।
मगर इसके बावजूद भी वह चैनल और अन्य मीडिया संस्थानों द्वारा इसका खंडन नहीं किया गया उर मामले में लगातार अफवाह बरक़रार रखा गया था। जिसके सम्बन्ध में मस्जिद कमेटी ने सख्त रुख अख्तियार करते हुवे कल मंगलवार को जिला जज अदालत में याचिका दाखिल कर मीडिया ट्रायल को प्रतिबंधित करने की मांग किया गया था, जिसके ऊपर आज सुनवाई हुई है।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…