National

ज्ञानवापी मस्जिद ASI सर्वे प्रकरण: हाई कोर्ट ने दिया सर्वे का आदेश, सुप्रीम कोर्ट पहुची मस्जिद कमेटी, कल होगी सुनवाई, वादनी के जानिब से दाखिल हुई ‘कैवियेट’, बोले डीएम कल सुबह से होगी सर्वे की कार्यवाही

मो0 सलीम/शफी उस्मानी

डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वेक्षण के लिए वाराणसी जिला न्यायाधीश के 21 जुलाई के आदेश के खिलाफ अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति की चुनौती को गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया है। अंजुमन मसाजिद इन्तेज़मियां कमेटी ने 25 जुलाई को हाईकोर्ट में वाराणसी न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें एएसआई को मस्जिद परिसर (वुजुखाना को छोड़कर) का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया था।

Gyanvapi Masjid ASI survey case: High Court orders survey, mosque committee reaches Supreme Court, hearing will be held tomorrow

हाई कोर्ट का आदेश आते ही आज शाम को अंजुमन मसाजिद इन्तेज़मियां कमेटी सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। सुप्रीम कोर्ट में मस्जिद पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है और मामले की जल्द सुनवाई का आग्रह किया है। इस मामले का उल्लेख वकील निज़ाम पाशा ने संविधान पीठ के समक्ष किया जो अनुच्छेद 370 की कार्यवाही की सुनवाई कर रही थी। आज शाम 4 बजे जैसे ही संविधान पीठ उठने वाली थी, पाशा ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के समक्ष मामले का उल्लेख किया। याचिका पेश करते हुवे वरिष्ठ अधिवक्ता पाशा ने कहा कि ‘इलाहाबाद हाई कोर्ट का आदेश आज सुबह आया। उन्हें सर्वेक्षण नहीं करने दें। मैंने आदेश ईमेल कर दिया है।‘ इस पर सीजेआई ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह जल्द ही ईमेल देखेंगे।

गौरतलब है कि संविधान पीठ की सुनवाई के कारण सीजेआई के समक्ष उल्लेख की प्रक्रिया बदल गई है। नवीनतम एसओपी के अनुसार, पार्टियों को तत्काल उल्लेख के मामलों में रजिस्ट्रार को एक ईमेल प्रसारित करना होगा। कल सीजेआई ने टिप्पणी किया था कि ‘चाहे कितनी भी जरूरी बात हो, एक बार जब उल्लेख उपलब्ध नहीं होता है या उल्लेख समाप्त हो जाता है तो ईमेल रजिस्ट्रार (लिस्टिंग) द्वारा डाला जाएगा और मैं लिस्टिंग पर तत्काल आदेश पारित करता हूं। बस एसओपी पढ़ें। इसमें सब कुछ है।‘

कल सुबह से होगा एएसआई सर्वे: जिलाधिकारी वाराणसी

इन सबके साथ ही आज हाई कोर्ट का आदेश आने के बाद एएसआई टीम कल ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे करेगी। यह जानकारी जिलाधिकारी वाराणसी ने प्रदान किया है। उन्होंने कहा है कि सर्वे टीम द्वारा मांगी जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था प्रदान किया जायेगा। सर्वे की कार्यवाही सुबह 7 बजे से शुरू होने की जानकारी मिल रही है।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

8 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

8 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

8 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

8 hours ago