मो0 सलीम/शफी उस्मानी
वाराणसी। ज्ञानवापी में हाईकोर्ट के आदेश के बाद चल रहे ASI सर्वे का कार्य तीसरे दिन किया गया। रविवार की शाम 5 बजे तीसरे दिन ASI टीम ने सर्वे का कार्य पूरा किया। जानकारी के अनुसार ज्ञानवापी में तीसरे दिन ASI टीम ने तहखाना, ज्ञानवापी के तीनों गुंबदों के नीचे और परिसर में वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी के साथ मैपिंग का कार्य किया गया। वहीं तहखानों में जाने से पहले प्रशासन ने तहखानों के मलबे को साफ करवाया। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता के अनुसार तहखानों के साथ ही मंदिर के कोर्ट के आदेश के अनुसार संपूर्ण ज्ञानवापी परिसर (वजुखाने को छोड़) सर्वे का कार्य किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि हिंदू पक्ष की तरफ से ज्ञानवापी सर्वे के दौरान किए जा रहे दावों और मीडिया तथा सोशल मीडिया पर ज्ञानवापी के अंदर मूर्ति व त्रिशूल मिलने की अफवाह पर मुस्लिम पक्ष काफी खफा है। हिंदू पक्ष की तरफ से मीडिया में दिए जा रहे बयानों को लेकर मुस्लिम पक्ष ने प्रशासन से आपत्ति व्यक्त किया है। मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता ने प्रशासन से इन बयानों पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि कुछ मीडिया और सोशल मीडिया में जिन स्थानों पर सर्वे का कार्य नहीं हुआ है, वहां मूर्ति और त्रिशूल मिलने की बात कही जा रही है, लेकिन यह सब बात गलत है। इन बयानों का प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए।
गौरतलब है कि ज्ञानवापी में चल रहे सर्वे को लेकर ABP ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर ब्रेक कर दिया था कि ज्ञानवापी के तहखानो में मूर्ति, त्रिशूल और कलश मिला है. बाद में यह पूरी खबर ही अफवाह साबित हुई और कल ही हिन्दू पक्ष के एक अधिवक्ता ने इसका खंडन कर दिया था. इस पर हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने भी नाराजगी व्यक्त किया है। विष्णु शंकर जैन ने रविवार की सुबह अपने एक बयान में कहा कि अभी तक हुए सर्वे में कुछ नया नही मिला है। जो भी चींजे पूर्व के सर्वे में मिले थे, वह वही है और उनकी जांच ASI टीम कर रही है।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…