शाहीन बनारसी
डेस्क: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि विपक्ष मणिपुर के मुद्दे पर घड़ियाली आंसू बहा रहा है। वित्तमंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है और कहा है कि वह किसका प्रतिनिधित्व करती है यह वह बताये। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने उनसे पूछा है कि क्या वो ‘कम से कम घड़ियाली आंसू बहा सकती हैं।’
इससे पहले वित्तमंत्री ने कहा कि ‘जो विपक्ष मणिपुर के अलावा कुछ और बात करने के लिए तैयार नहीं था वो अब इस पर बहस में हिस्सा लेने के लिए तैयार नहीं है। हमें बहुत दुख होता है कि जो विपक्ष पिछले आठ दिन से चर्चा चाहता था, आज मणिपुर की चर्चा जब शुरू हो रही है तो भाग रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘मणिपुर जाकर, उधर लोगों के साथ बैठकर, कैम्प में या कहीं और जाकर जो बात की, जो उधर सुना उन बातों को रखिए न हाउस में। आपको किस बात का संकोच है। मैं हर नागरिक को ये जानकारी देना चाहती हूं कि विपक्ष जो अब तक घड़ियाली आंसू बहा रहा था वो अब स्पष्ट हो गया है कि वे घड़ियाली आंसू ही था। अगर मणिपुर की चिंता है तो इन्हें चर्चा करनी चाहिए थी।’
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘वो किसकी नुमाइंदगी करती हैं ये वो बताएं। दूसरी बात है कि हमारी तरफ से सही ढंग से आवाज उठ रही है। ये आवाज मणिपुर तक पहुंच चुकी है। ये आवाज देश के घर-घर तक पहुंच रही है कि विपक्ष ये मुद्दा छोड़ने वाला नहीं है। इसीलिए जो आज तक चुप्पी साधी थीं, उनकी जुबान से भी आवाज निकलने लगी।’ उन्होंने कहा, ‘हम तो घड़ियाली आंसू बहाने गए, आप कम से कम घड़ियाली आंसू तो बहा सकते थे। आप के ही देश में मणिपुर नाम की जगह है, उन्होंने इसके बारे में सुना है या नहीं।’
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…