ए0 जावेद
वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद प्रकारण में आज मुस्लिम तंजीमो की एक बैठक मदरसा मजहरुलउलूम स्थित मस्जिद के छत पर आयोजित हुई। इस बैठक की शुरुआत मौलाना ज़कीउल्लाह कादरी ने तिलावत-ए-कुरआन से किया। इस बैठक में मुस्लिम समुदाय की सभी तंजीमो के कुल 200 से अधिक प्रतिनिधि और शहर बनारस के ओलेमा-ए-कराम शामिल हुवे।
एस0 एम0 यासीन ने कहा कि ‘क्योंकि अभी बहुत कुछ देखना है। मुश्किल से इस फ़ैसले के बाद के हालात को समझ पाए कि अब गली गली, मोहल्ला मोहल्ला, गांव गांव, शहर-शहर सर्वे का आदेश पारित होगा। इसका श्रेय सर्वोच्चतम संस्था को होगा। आज खुश होने वालों की खुशी तब काबिल-ए-दीद होगी। हमारे एक बुजुर्ग धार्मिक रहनुमा जो आज कल अमरीका के दौरे पर हैं, ने हमें नसीहत किया कि परेशान न हो, सिर्फ अल्लाह पर भरोसा रखो। उसका फैसला सब पर भारी होता है। बस यक़ीन होना चाहिए। मेरे मिजाज मे तब्दीली का बहुत बड़ा कारण यह नसीहत है। मैं निश्चिंत हूं। आप सभी को संयमित रहने का इसीलिए संदेश देता रहता हूं।’
बैठक के अंत में मौलाना ज़कीउल्लाह कादरी ने दुआख्वानी किया। इस दरमियान पाक कुरआन मजीद की मुक़द्दस आयत-ए-करीमा का विर्द तमाम हाजरीन ने किया और बादस विर्द मौलाना ज़कीउल्लाह कादरी ने दुआख्वानी किया। जिसमे अमन-ओ-सुकून मुल्क में कायम रहने की दुआ किया गया।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…