तारिक़ खान
डेस्क: जैवलिन थ्रो में ओलंपिक चैंपियन भारत के नीरज चोपड़ा ने अब वर्ल्ड चैंपियनशिप को भी अपने नाम कर लिया है। बताते चले हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।
मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम ने एक दूसरे को गले लगकर बधाई दी जिसका फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नीरज का वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ये दूसरा मेडल और पहला गोल्ड है। इससे पहले उन्होंने अमेरिका में हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पिछले सत्र में फाइनल में 89.91 मीटर के प्रयास के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया था। वह ग्रेनाडा के चैंपियन एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे।
जैवलिन थ्रो में अब नीरज के नाम ओलिंपिक गोल्ड और वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड हो गया और ऐसा कारनामा करने वाले वह दुनिया के सिर्फ दूसरे जैवलिन थ्रोअर बन गए हैं। साल 2016 में नीरज ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। पिछले साल डायमंड लीग चैंपियन बनने के अलावा ओलंपिक (2021 में तोक्यो), एशियन गेम्स (2018) और कॉमनवेल्थ गेम्स (2018) में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। गौरतलब है कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में सिर्फ 2 ही भारतीय मेडल जीतने में कामयाब रहे हैं। इससे पहले अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में लॉन्ग जंप में कांस्य पदक जीता था।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…