Politics

पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना कहा- ‘वो न काम करेंगे और न करने देंगे’

संजय ठाकुर

डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे भारत में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। उसी दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से हमारे देश में विपक्ष का एक धड़ा पुराने ढर्रे पर चल रहा है। वो आज भी खुद तो कुछ करेंगे नहीं, न किसी को करने देंगे। इस रवैये पर अड़े हुए हैं। देश ने आज की और भविष्य की जरूरतों की चिंता करते हुए संसद की आधुनिक इमारत बनाई। संसद देश के लोकतंत्र की प्रतीक होती है। उसमें पक्ष, विपक्ष सबका प्रतिनिधित्व होता है, लेकिन विपक्ष के इस धड़े ने संसद की नई इमारत का भी विरोध किया।”

पीएम मोदी ने कहा, “इन लोगों ने 70 साल तक देश के वीर शहीदों के लिए वॉर मेमोरियल तक नहीं बनाया, जब हमने बनाया तो इसकी भी सरेआम आलोचना करते हुए शर्म नहीं आई। सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्टेच्यू ऑफ यूनिटी आज दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति है। हर हिंदुस्तानी को गर्व होता है। कुछ राजनीतिक दल चुनाव के समय तो सरदार साहब को याद कर लेते हैं लेकिन आज तक इनका एक भी बड़े नेता ने इस मूर्ति के न तो दर्शन किए हैं न ही नमन किया है।”

उन्होंने कहा, “नकारात्मक राजनीतिक से ऊपर उठकर सकारात्मक राजनीति के मार्ग पर एक मिशन के रूप में चल रहे हैं। किस राज्य में किसकी सरकार है। कहां किसका वोट बैंक है, इससे ऊपर उठकर हम देश में विकास को सबसे उच्च प्राथमिकता दे रहे हैं। सबका साथ, सबका विकास ये धरती पर चरितार्थ करने के लिए जी जान से जुटे हैं।”

बताते चले पीएम मोदी ने जिस पुनर्विकास योजना को शुरू किया उसमें करीब 25 हजार करोड़ रुपये तक की लागत आएगी। इन 508 स्टेशनों में से 55-55 उत्तर प्रदेश और राजस्थान, 49 बिहार, 44 महाराष्ट्र, 37 पश्चिम बंगाल, 34 मध्य प्रदेश, 32 असम, 25 ओडिशा, 22 पंजाब, 21-21 गुजरात और तेलंगाना, 20 झारखंड, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 18-18, हरियाणा में 15 और 13 कर्नाटक के हैं।

Banarasi

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

22 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

22 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

22 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

22 hours ago