Bihar

दरभंगा में एम्स खुलवाने का पीएम मोदी का दावा सरासर झूठ है: तेजस्वी यादव

अनिल कुमार

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में बिहार के दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) खुलने की बात कही है जबकि बिहार के उप-मुख्यमंत्री पर तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर एम्स को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। शनिवार को पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया था।

इस दौरान उन्होंने कहा, ‘बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए असम के गुवाहाटी से लेकर पश्चिम बंगाल के कल्याणी तक, झारखंड के देवघर से लेकर बिहार में दरभंगा तक इस प्लानिंग के साथ नये-नये एम्स खोले गए हैं ताकि लोगों को इलाज के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर न जाना पड़े।’

बिहार के दरभंगा में एम्स वाले बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘आज पीएम मोदी ने कहा है कि उन्होंने दरभंगा में एम्स खुलवाया है। ये सरासर झूठ है। हम तो प्रधानमंत्री जी से आग्रह करते हैं कि कम से कम जानकारी लेकर कोई बात बोला करें। दरभंगा में अभी तक कोई एम्स नहीं खुला है हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रयास से यह तय हुआ है कि दरभंगा में ही एम्स खुलेगा।’ तेजस्वी यादव एक चिट्ठी दिखाते हुए कहते हैं कि उन्होंने जून, 2023 में एम्स को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र भी लिखा था।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

16 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

16 hours ago