मो0 कुमेल
डेस्क: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी इस समय लद्दाख दौरे पर है। आज उन्होंने मीडिया से बात करते हुवे दावा किया है कि चीन ने भारत की ज़मीन हड़प लिया है। राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुवे कहा कि यहाँ के निवासियों ने उनको बताया है कि चारागाह भूमि को चीन ने हड़प लिया है। सरकार इस मामले में झूठ बोल रही है।
शनिवार, 19 अगस्त को उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ब्राइक राइड करते हुए कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं। इन तस्वीरों में राहुल बिल्कुल बाइकर लुक में एक एडवेंचर बाइक चलाते दिख रहे हैं। वो बाइक से ही एक राइडर्स ग्रुप के साथ कहीं पहाड़ों में जाते दिख रहे हैं। दरअसल राहुल कहीं और नहीं, बल्कि लद्दाख में अपनी यात्रा को आगे बढ़ाते हुए कुछ और दिन वहां ठहरेंगे। इन तस्वीरों के कैप्शन में राहुल ने खुद ये भी बताया कि अब वो पैंगोंग लेक की तरफ जा रहे हैं।
राहुल गांधी लद्दाख में अलग-अलग इलाकों में लोगों से भी मिले। उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर बोलते हुए कहा कि यहां के लोगों की बहुत सारी शिकायतें हैं, वे उस दर्जे से खुश नहीं हैं, जो उन्हें दिया गया है। वे प्रतिनिधित्व चाहते हैं। राहुल के मुताबिक लद्दाख के लोग बेरोजगारी की समस्या से परेशान हैं। लोग कह रहे हैं कि राज्य को नौकरशाही से नहीं बल्कि जनता की आवाज से चलाया जाना चाहिए।
राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात करते हुवे कहा कि ‘लद्दाख के लोगों ने मुझे बताया है कि यहां चीन की सेना घुसी है। इनकी जो ग्रेजिंग लैंड (चारागाह भूमि) होती थी, वहां अब नहीं जा पा रहे हैं। लद्दाख में सब यही कह रहे हैं। प्रधानमंत्री ने यह कहा है कि एक इंच जमीन नहीं गई है, लेकिन वह सच नहीं है। आप यहां किसी से पूछ लीजिए वह आपको बता देगा।’
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…