मो0 कुमेल
डेस्क: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी इस समय लद्दाख दौरे पर है। आज उन्होंने मीडिया से बात करते हुवे दावा किया है कि चीन ने भारत की ज़मीन हड़प लिया है। राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुवे कहा कि यहाँ के निवासियों ने उनको बताया है कि चारागाह भूमि को चीन ने हड़प लिया है। सरकार इस मामले में झूठ बोल रही है।
शनिवार, 19 अगस्त को उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ब्राइक राइड करते हुए कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं। इन तस्वीरों में राहुल बिल्कुल बाइकर लुक में एक एडवेंचर बाइक चलाते दिख रहे हैं। वो बाइक से ही एक राइडर्स ग्रुप के साथ कहीं पहाड़ों में जाते दिख रहे हैं। दरअसल राहुल कहीं और नहीं, बल्कि लद्दाख में अपनी यात्रा को आगे बढ़ाते हुए कुछ और दिन वहां ठहरेंगे। इन तस्वीरों के कैप्शन में राहुल ने खुद ये भी बताया कि अब वो पैंगोंग लेक की तरफ जा रहे हैं।
राहुल गांधी लद्दाख में अलग-अलग इलाकों में लोगों से भी मिले। उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर बोलते हुए कहा कि यहां के लोगों की बहुत सारी शिकायतें हैं, वे उस दर्जे से खुश नहीं हैं, जो उन्हें दिया गया है। वे प्रतिनिधित्व चाहते हैं। राहुल के मुताबिक लद्दाख के लोग बेरोजगारी की समस्या से परेशान हैं। लोग कह रहे हैं कि राज्य को नौकरशाही से नहीं बल्कि जनता की आवाज से चलाया जाना चाहिए।
राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात करते हुवे कहा कि ‘लद्दाख के लोगों ने मुझे बताया है कि यहां चीन की सेना घुसी है। इनकी जो ग्रेजिंग लैंड (चारागाह भूमि) होती थी, वहां अब नहीं जा पा रहे हैं। लद्दाख में सब यही कह रहे हैं। प्रधानमंत्री ने यह कहा है कि एक इंच जमीन नहीं गई है, लेकिन वह सच नहीं है। आप यहां किसी से पूछ लीजिए वह आपको बता देगा।’
अनुपम राज डेस्क: महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता और…
शफी उस्मानी डेस्क: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को फ़र्ज़ी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र से…
तारिक आज़मी डेस्क: जंग के माहोल में इस बात की चर्चा शांति के चिंतको को…
आदिल अहमद डेस्क: मणिपुर के जिरीबाम ज़िले में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में…
निलोफर बानो डेस्क: झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की मांग पर राज्य लोक…