Politics

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- मोदी को भ्रम कि वो सिर्फ़ हिंदुओं के प्रधानमंत्री हैं

संजय ठाकुर

डेस्क: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज़ करते हुए कहा कि उनके व्यवहार और ‘बॉडी लैंग्वेज’ से लगता है कि वह एक पार्टी (बीजेपी) और सिर्फ़ हिंदुओं के ही पीएम हैं। गहलोत ने इसे ‘ख़तरनाक भ्रम’ बताया। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अशोक गहलोत जयपुर में सोमवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।

इस दौरान गहलोत ने पीएम मोदी के महंगे कपड़ों पर तंज़ करते हुए कहा कि वह मोदी से भी बड़े फकीर हैं। इसके साथ ही उन्होंने दोहराया कि वह कई बार मुख्यमंत्री पद छोड़ना चाहते हैं लेकिन यह पद उन्हें नहीं छोड़ रहा। गहलोत ने कहा कि मोदी को विदेश में सिर्फ़ इसलिए सम्मान मिलता है क्योंकि लोग जानते हैं कि वो महात्मा गांधी के देश से हैं, जहाँ लोकतंत्र को ‘कांग्रेस ने ज़िंदा’ रखा है।

गहलोत ने कहा कि मोदी लोकतंत्र में प्रधानमंत्री चुने गए हैं और कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र की स्थापना की है और उसे ज़िंदा रखा है। गहलोत ने ये भी दावा किया कि मोदी एक कपड़ा दोबारा नहीं पहनते जबकि वो ऐसे नहीं हैं। सीएम ने कहा, “मैं फकीर नहीं हूं? मैंने कभी अपने जीवन में कोई प्लॉट या फ्लैट नहीं खरीदा, एक ग्राम सोना तक नहीं खरीदा। क्या वो मुझसे बड़े फकीर हो सकते हैं? मोदी का चश्मा ढाई लाख रुपये का है।”

 

Banarasi

Recent Posts

गाजीपुर गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ोतरी सपना सिंह ने दिया राहत सामग्री

शाहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद मे गंगा नदी मे बाढ के प्रकोप को देखते हुए विकास…

4 hours ago

जिलाधिकारी गाजीपुर ने दर्जनों बाढ़ प्रभावित गांव का किया स्थलीय निरीक्षण और सुनी समस्याएं

शाहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद मे बाढ की विभिषिका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड…

4 hours ago