Others States

राजस्थान पुलिस मोनू मनेसर पर कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र है: सीएम हरियाणा मनोहर लाल खट्टर

तारिक़ खान

डेस्क: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज (बुधवार को) कहा कि राजस्थान सरकार मोनू मानेसर पर कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है। सीएम खट्टर ने पत्रकारों के सवाल पर कहा, ‘जहां तक मोनू मानेसर का सवाल है, उसके खिलाफ़ पिछला केस राजस्थान सरकार ने दर्ज किया था। राजस्थान सरकार को हमने कहा है कि जिस तरह की मदद की ज़रूरत होगी, हम करेंगे।’

Rajasthan Police is free to act on Monu Manesar: CM Haryana Manohar Lal Khattar

उन्होंने कहा, ‘राजस्थान पुलिस उन्हें ढूंढ रही है, वो कहां हैं, हमारे पास कोई इनपुट अभी नहीं है। उनके पास है या नहीं हम नहीं कह सकते हैं। राजस्थान पुलिस उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने को स्वतंत्र है।’ समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि सीएम खट्टर ने मोनू मानेसर को लेकर ये बयान उनके खिलाफ़ राजस्थान में पहले दर्ज हुए मामले को लेकर दिया, इस बयान का नूंह की घटना से कोई संबंध नहीं है। इसके पहले, बुधवार को ही गुरुग्राम के एसीपी वरुण दहिया ने मोनू मानेसर को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, ‘गुरुग्राम पुलिस इस मामले में जल्दी से जल्दी कार्रवाई करेगी।’

बताते चले कि नूंह में सोमवार को हुई हिंसा में भी मोनू मानेसर का नाम चर्चा में है। नूंह में जिस बृजमंडल यात्रा के दौरान दो समुदायों में टकराव हुआ था, उसे लेकर मोनू का एक वीडियो वायरल हुआ था। मोहित यादव उर्फ़ मोनू मानेसर इस वीडियो में अपील करते दिखे कि सोमवार को होने वाली बृजमंडल यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हों और वो खुद इस यात्रा में अपने समर्थकों के साथ शामिल होंगे और पूरे नूंह के मंदिरों में यात्रा लेकर जाएंगे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यात्रा में मोनू मानेसर के शामिल होने से नूंह के लोग नाराज़ थे।

गौरतलब है कि मोनू मानेसर जो खुद को बजरंग दल का गौरक्षक प्रांत प्रमुख बताता हैं। पर हत्या का मामला राजस्थान में दर्ज है। फरवरी में राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले जुनैद और नासिर के जले हुए शव हरियाणा के भिवानी में मिले थे। इस हत्या की एफ़आईआर में मुख्य अभियुक्त मोनू मानेसर है। तब हरियाणा पुलिस ने कहा था कि वो फ़रार हैं और उनकी तलाश जारी है। राजस्थान पुलिस की एक टीम भी भिवानी पहुंची थी लेकिन उसे भी खाली हाथ लौटना पड़ा।

pnn24.in

Recent Posts

महिला ने चप्पल से मारा था ऑटो ड्राईवर को, बदले की आग में झुलसते ऑटो ड्राईवर ने 10 दिनों बाद चाकू मार महिला की किया हत्या

ईदुल अमीन डेस्क: चेन्नई में एक ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या…

12 hours ago

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर नवजवानों को ठगने वाला विक्रम चढ़ा युपी एसटीऍफ़ के हत्थे

आदिल अहमद डेस्क: आगरा में एसटीएफ यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार…

13 hours ago

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले सपा मुखिया सांसद अखिलेश यादव ‘बुल्डोज़र हमेशा के लिए अब गैरेज में खड़ा हो जायेगा’

मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्दी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव…

15 hours ago