तारिक़ आज़मी
वाराणसी: कौन कहता है कि नियम सभी के लिए हैं? एकदम मत कहियेगा, कम से कम वीडीए के लिए तो बिलकुल नही। अगर आपके पास ऐश-ओ-इशरत बेशुमार है, साथ में थोडा ठसक बेमिसाल है। तो आप लबे रोड ताज महल अवैध तरीके से बनाते रहे। बस जेई साहब का विशेष अनुकम्पा प्राप्त आपको होना चाहिए। ये अनुकम्पा तो जब सब कुछ आपके पास है तो मिल ही जायेगी। फिर आप गंगा से महज़ 50 मीटर दूर भी अवैध निर्माण करे। कोई फर्क नही पड़ता। जेई साहब बोल देंगे ‘आल इज वेल’। बस चाय नाश्ता बढ़िया होना चाहिए।
आसपास के लोगों ने बताया कि निर्माण कार्य करीब महीनों से चल रहा है। अब तक दो से तीन बार वीडीए के इलाकाई जेई और अन्य कर्मचारी मौके पर जा चुके हैं, लेकिन निर्माण कार्य बंद नहीं हुआ। सूत्रों पर विश्वास करें तो इस पेइंग गेस्ट हाउस के दूसरे मंजिले की ढलाई के बाद अब तीसरा मंजिला ढालने के लिए पिलर और फाउंडेशन खड़ा किया जा रहा है। हमने जब इस सम्बन्ध में विकास प्राधिकरण के इलाकाई जेई जेपी गुप्ता से बात की तो पहले उन्होंने मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया। कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, मामले की जांच कराई जाएगी।
इसके बाद जब रविवार को दोबारा अवैध रूप से बन रहे गेस्ट हाउस के संबंध में जेई से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गेस्ट हाउस निर्माण को लेकर नोटिस जारी की गई है। जबकि, मौके की हकीकत कुछ और ही है। मौजूदा समय में केएस पेइंग गेस्ट हाउस के अवैध निर्माण कार्य दिन तो दिन रात में भी चल रहा है। इलाके के जेई और वीडीए के अन्य जिम्मेदारों ने इस मामले में अपनी आंखें और मुंह किसी अनजान कारण की वजह से बंद रखा है।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…