UP

कथित रूप से यात्री को नमाज़ पढने के लिए बस रुकवाने के मामले में सस्पेंड कंडक्टर मोहित यादव ने किया सुसाइड, परिजनों ने लगाया रीजनल मैनेजर पर प्रताड़ना का आरोप

आदिल अहमद

डेस्क: उत्तर प्रदेश रोडवेज़ के निलंबित कंडक्टर मोहित यादव ने 26 अगस्त की रात सुसाइड कर लिया। मैनपुरी के रहने वाले 32 वर्षीय मोहित की लाश घर से कुछ दूर रेलवे ट्रैक पर मिली। उत्तर प्रदेश रोडवेज के संविदा कर्मचारी मोहित को एक वीडियो वायरल होने के बाद बर्खास्त कर दिया गया था। जिसमे वह बस रोक कर लोगो को नमाज़ पढने की अनुमति दे रहा था। मृतक की पत्नी रिंकी ने रीजनल मैनेजर पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुवे कहा है कि मोहित को रीजनल मैनेजर दीपक चौधरी बार-बार बरेली बुलाते थे लेकिन मिलते नहीं थे।

मोहित यादव ने इसी साल 3 जून को बरेली से दिल्ली जा रही रोडवेज की जनरथ बस को दो यात्रियों के लिए नमाज पढ़ने के लिए रोका था। एक यात्री ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। मामले का संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग ने ड्राइवर केपी सिंह और कंडक्टर मोहित यादव को सस्पेंड कर दिया था।

घटना के बारे में बताते हुए मोहित ने कहा था कि दो मुस्लिम सवारियों ने रास्ते में कहीं नमाज पढ़ने के लिए दो मिनट का वक्त देने के लिए कहा था। उन्होंने बताया था कि तीन सवारियों ने बस को पेशाब करने के लिए रुकवाया था। उसी समय मैंने उन दो सवारियों को बोला कि जितनी देर में बाकी लोग पेशाब कर रहे हैं उतने देर में आप नमाज पढ़ लीजिए। दो यात्री चद्दर बिछाकर नमाज पढ़ने लगे। जिसने देर में सवारी पेशाब करके आई उसी समय यह लोग भी नमाज पढ़कर वापस आ गए। इस समय किसी सवारी ने वीडियो बना ली।

मोहित अपने परिवार में सबसे बड़ा और अकेला कमाई करने वाला था। उसके दो छोटे भाई और एक बहन है। मोहित की शादी 2013 में रिंकी से हुई थी। उनका एक 4 साल का बेटा भी है। मृतक मोहित यादव के छोटे भाई रोहित यादव ने बताया, ‘मेरा भाई घर में अकेला कमाने वाला था। वह हम अभी भाई बहनों में सबसे बड़ा थे। उनकी नौकरी 2011 में लगी थी। वीडियो वायरल होने के बाद में उनकी नौकरी छूट गई जिससे वह परेशान रहने लगे थे। नौकरी जाने के बाद में उनको कोई दूसरा काम नहीं मिला जिससे वह बेरोजगार हो गए थे। वह पूरा परिवार का भरण-पोषण करते थे। अभी हमारी एक बहन की शादी बची है जिससे वह तनाव में आ गए थे।’

pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

22 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

22 hours ago

वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज

मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…

1 day ago