शाहीन बनारसी
वाराणसी: पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी अपनी पूरी कुअत झोके हुवे है कि अवैध कारोबार पर लगाम लग सके। मगर वही विभाग के कुछ जुगाडिया ऐसे भी है जिनके चलते ऐसे अवैध कारोबारों को बल मिलता रहता है। ख़ास तौर पर वाराणसी का सिगरा थाना क्षेत्र अवैध हुक्का बार और स्पा सेंटर का गढ़ बनता जा रहा है। भले सिगरा इस्पेक्टर राजू सिंह इसके ऊपर सख्त रहते है। मगर उनकी छापेमारी में सफलता हाथ नही लग पाती है। अभी बीती रात ही सिगरा इस्पेक्टर ने छापेमारी करके एक हुक्का बार पकड़ा है।
छापेमारी ने हडकंप तो काफी मचा दिया और फिर ‘तंदूर विला’ रूप बदल कर ‘मटन बाटी’ हो गया। ‘नाम ये बदल जायेगा, चेहरा भी बदल जाएगा’ के तर्ज पर बदला तो मगर कारोबार ? स्पा सेंटर और हुक्का पार्लर दुबारा यहाँ चलने की सुचना हमारे सूत्रों के माध्यम से हमको प्राप्त हुई। हमने भी मौके का मुआयना किया। अन्दर एक बात तो समझ में आई कि परमानेंट कस्टमर जिनको मलिक और उसके कारिंदे पहचानते है को ही हुक्का और अन्य सुविधाओं की उपलब्धता रहती है। हमारे पूछने पर भी इंकार कर दिया जाता है। शर्त अलग से थी कि सिर्फ ‘कपल’ अलाऊ है। अब हम ठहरे निरीह प्राणी ‘कपल’ कहा से लाये? मगर अन्दर से कपल के आमद रफ्त दिन दहाड़े हमको जो दिखाई दिए है, वह इसकी पूरी कहानी बताने के लिए काफी है।
अन्दर के सूत्रों ने हमको जानकारी दिया कि सुविधाए तो उपलब्ध है, मगर फिक्स कस्टमर हेतु ही है। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस के आमद की सुचना पहले ही मिल जाती है। यहाँ हमारे विभागीय सूत्रों ने बताया कि नगर निगम पर लम्बे समय से तैनात सिपाही सुनील गौतम की ठसक काफी है। गोपनीयता के शर्त पर एक सूत्र ने तो यहाँ तक बताया कि इस्पेक्टर अपनी टीम लेकर छापेमारी को निकलते है तभी सुचना भी मिल जाती है। हमारे सूत्रों ने बताया कि सुनील गौतम का यहाँ रोज़ उठना बैठना है। खुद को बड़े अधिकारियो तक पहुच रखने का दावा करने वाले सिपाही सुनील गौतम की ठसक है। तभी तो एक ही पुलिस चौकी पर लगभग ढाई साल से पोस्टेड इस सिपाही को हटाने के लिए कोई अधिकारी सोचते ही नही है। यही नही सुनील गौतम की पहुच सिगरा इलाके की अन्य चौकियो तक है।
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…