शफी उस्मानी
डेस्क: कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। समाचार मुताबिक मृतक स्वप्नदीप कुंडू बंगाली ऑनर्स में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। रिपोर्ट के मुताबिक आत्महत्या से पहले स्वप्नदीप बार-बार कह रहा था, ‘I’m not gay’, मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि स्वप्नदीप रैगिंग से तंग आ गया था। पिता ने शिकायत में यूनिवर्सिटी के ही पूर्व छात्र सौरव चौधरी को आत्महत्या के लिए उकसाने का जिम्मेदार ठहराया है।
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने मामले को लेकर मीडिया को बताया कि नदिया जिले के बागुला क्षेत्र के रहने वाले स्वप्नदीप ने 9 अगस्त को हॉस्टल में सुसाइड कर लिया। पुलिस के मुताबिक, ‘स्वप्नदीप के पिता रामप्रसाद कुंडू ने अपनी शिकायत में उस हॉस्टल के कुछ सीनियर छात्र के नाम लेते हुए यह दावा किया था कि वे उनके बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। इसके बाद पुलिस ने गहन पूछताछ शुरू की।’
हॉस्टल के बाकी छात्रों को जब इसकी जानकारी मिली तो फौरन स्वप्नदीप अस्पताल ले जाया गया। 10 अगस्त की सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर डॉक्टर्स ने स्वप्नदीप को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग की एक टीम ने 10 अगस्त को स्वप्नदीप के साथ हॉस्टल के रूम में रहने वाले लड़कों से पूछताछ की। इसमें होमिसाइड सेक्शन, मॉनिटरिंग सेल, फोरेंसिक विभाग और स्थानीय पुलिसकर्मी शामिल थे।
लंबी पूछताछ के बाद यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र सौरव चौधरी को गिरफ्तार किया गया। सौरव ने कबूला कि उसने फर्स्ट ईयर के छात्र स्वप्नदीप कुंडू की रैगिंग की थी। सौरव चौधरी 2022 में ही गणित में एमएससी कर चुका था। मुख्य छात्रावास में रहने वाला सौरव पश्चिम मेदिनीपुर के चंद्रोकोना टाउन का है। आरोप है कि सौरभ ने स्वप्नदीप कुंडू को शारीरिक और मानसिक रूप से बुरी तरह प्रताड़ित किया था।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी का स्मार्ट नगर निगम खुद को सुपर से भी दो तल्ला…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…
ए0 जावेद वाराणसी: चेतगंज पुलिस द्वारा विगत दिनों एक युवती को बहला फुसला कर ले…
गायत्री यज्ञ के लिए किया डोर टू डोर संपर्क बिल्थरारोड (बलिया): गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं…
तारिक खान डेस्क: पहले भारतीय संस्कृति की बात कहते हुवे कुछ दक्षिणपंथी संगठन वेलेंटाइन डे…
सबा अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से कुंभ…