आदिल अहमद
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडूराव ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर अन्न भाग्य स्कीम के लिए चावल नहीं देने का आरोप लगाया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘जब ज़रूरत थी और उनके पास स्टॉक उपलब्ध था, वे हमें दे सकते थे। ऐसे में मुझे लगता है कि ये काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र सरकार ने ये कदम उठाया।’
उन्होंने कहा कि ‘सभी को पता है कि इसके लिए राजनीतिक कारण ज़िम्मेदार हैं। अब तक इसकी इजाज़त थी। लेकिन अब उन्होंने पूरे देश में इसे बंद कर दिया है। वे अब दूसरे प्रदेशों में भी चावल नहीं भेज रहे हैं जो कि काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण है।’ इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी केंद्र सरकार की तीख़ी आलोचना की थी।
उन्होंने कहा था, ‘चुनाव से पहले मैंने कहा था कि मैं राज्य के लोगों को पांच किलोग्राम अतिरिक्त चावल दूंगा। क्योंकि पिछली सरकार ने चावल पांच किलोग्राम तक सीमित कर दिया था। हमने फूड कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया से चावल ख़रीदने के लिए पत्र भी लिखा था। उन्होंने हमें आश्वासन दिया था कि वे हमें चावल देने के लिए तैयार हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने हमें चावल नहीं लेने दिया। क्या बीजेपी ग़रीबों का भला सोचने वाली सरकार है? नहीं…। वे ऐसे नहीं हैं। हमने फ्री में चावल नहीं मांगा था। हम पैसे देने के लिए राज़ी थे। हम 36 रुपये प्रति किलोग्राम चावल ख़रीदने के लिए तैयार थे…”
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…