Politics

केंद्र द्वारा राज्य को चावल न देने का आरोप लगाते हुवे कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा ‘हमने फ्री में चावल नहीं मांगा था, हम 36 रुपये प्रति किलोग्राम चावल ख़रीदने के लिए तैयार थे…’

आदिल अहमद

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडूराव ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर अन्न भाग्य स्कीम के लिए चावल नहीं देने का आरोप लगाया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘जब ज़रूरत थी और उनके पास स्टॉक उपलब्ध था, वे हमें दे सकते थे। ऐसे में मुझे लगता है कि ये काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र सरकार ने ये कदम उठाया।’

उन्होंने कहा कि ‘सभी को पता है कि इसके लिए राजनीतिक कारण ज़िम्मेदार हैं। अब तक इसकी इजाज़त थी। लेकिन अब उन्होंने पूरे देश में इसे बंद कर दिया है। वे अब दूसरे प्रदेशों में भी चावल नहीं भेज रहे हैं जो कि काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण है।’ इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी केंद्र सरकार की तीख़ी आलोचना की थी।

उन्होंने कहा था, ‘चुनाव से पहले मैंने कहा था कि मैं राज्य के लोगों को पांच किलोग्राम अतिरिक्त चावल दूंगा। क्योंकि पिछली सरकार ने चावल पांच किलोग्राम तक सीमित कर दिया था। हमने फूड कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया से चावल ख़रीदने के लिए पत्र भी लिखा था। उन्होंने हमें आश्वासन दिया था कि वे हमें चावल देने के लिए तैयार हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने हमें चावल नहीं लेने दिया। क्या बीजेपी ग़रीबों का भला सोचने वाली सरकार है? नहीं…। वे ऐसे नहीं हैं। हमने फ्री में चावल नहीं मांगा था। हम पैसे देने के लिए राज़ी थे। हम 36 रुपये प्रति किलोग्राम चावल ख़रीदने के लिए तैयार थे…”

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

15 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

15 hours ago