International

न्यूयॉर्क में भारी बारिश के बाद बाढ़ के कहर के कारण हुआ  इमरजेंसी का ऐलान, सड़कों पर डूबी नजर आईं गाड़ियां

आदिल अहमद

डेस्क: अमेरिका के महानगर न्यूयॉर्क में शुक्रवार को भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई और इसके बाद गर्वनर की तरफ से इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है। दरअसल, रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार सुबह तक 5.08 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश होने के बाद न्यूयॉर्क में अचानक बाढ़ जैसे हालात बन जाने की चेतावनी जारी की गई थी। हुआ भी कुछ वैसा ही मूसलाधार बारिश के कारण शहरभर में अचानक बाढ़ आ गई और सड़कों पर गाड़ियां डूबती नजर आने लगी।

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यूयॉर्क महानगरीय क्षेत्र और पूर्वी तट के अन्य प्रमुख शहरों में लगभग 18 मिलियन लोग बाढ़ की चेतावनी, निगरानी और अधिकारियों की गाइडलाइन के अधीन थे। उधर, न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने बाढ़ को जीवन-घातक घटना करार दिया है। उन्होंने न्यूयॉर्कवासियों से अधिकारियों की चेतावनियों पर ध्यान देने का आग्रह किया। न्यूयॉर्क के अलावा लॉन्ग आइलैंड और हडसन वैली में भी इमरजेंसी की घोषणा करते हुए गवर्नर ने कहा कि क्योंकि मेट्रो सेवाएं बाधित हो गईं और सड़कें बंद हो चुकी हैं, ऐसे में लोग संभलकर रहें। साथ ही संबंधित अधिकारी भी अलर्ट रहें।

उधर, सीएनएन ने शहर के आपातकालीन प्रबंधन का हवाला देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह न्यूयॉर्क में बाढ़ का पानी बेसमेंट में घुस गया। ब्रुकलिन, मैनहट्टन, क्वींस और होबोकेन, न्यू जर्सी में सड़कें बारिश के पानी में डूब जाने के बाद बंद कर दी गईं। मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन एजेंसी (MTA) ने घोषणा की कि कई सबवे लाइनें निलंबित कर दी गई हैं, जिनमें ब्रुकलिन और क्वींस को जोड़ती जी लाइन भी शामिल है। इसके अलावा कई स्टेशन भी बंद कर दिए गए हैं। एजेंसी ने लोगों से जब तक आवश्यक न हो, घर पर ही रहने को कहा है।

जानकारी यह भी मिली है कि न्यूयॉर्क के लागार्डिया हवाई अड्डे पर स्थित शहर के प्रमुख हवाई अड्डों में से एक टर्मिनल को बाढ़ के कारण बंद कर दिया गया था, जिससे उड़ानों में देरी हुई। साथ ही न्यूयॉर्कवासियों द्वारा साझा किए गए वीडियो में बाढ़ का पानी बसों में घुसता दिख रहा है और वाहन बाढ़ वाली सड़कों पर फंसे हुए हैं। वहीं बड़ी परेशानी की बात यह भी है कि आने वाले कुछ घंटों में भी लगभग दो इंच बारिश और होने की संभावना जताई जा रही है।

Banarasi

Recent Posts

मछोदरी चौकी इंचार्ज का ‘कातिल मंझे’ पर व़ार, प्रतिबंधित मंझे संग एक को किया गिरफ्तार

शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…

18 hours ago

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

1 day ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

2 days ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

2 days ago