International

न्यूयॉर्क में भारी बारिश के बाद बाढ़ के कहर के कारण हुआ  इमरजेंसी का ऐलान, सड़कों पर डूबी नजर आईं गाड़ियां

आदिल अहमद

डेस्क: अमेरिका के महानगर न्यूयॉर्क में शुक्रवार को भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई और इसके बाद गर्वनर की तरफ से इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है। दरअसल, रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार सुबह तक 5.08 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश होने के बाद न्यूयॉर्क में अचानक बाढ़ जैसे हालात बन जाने की चेतावनी जारी की गई थी। हुआ भी कुछ वैसा ही मूसलाधार बारिश के कारण शहरभर में अचानक बाढ़ आ गई और सड़कों पर गाड़ियां डूबती नजर आने लगी।

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यूयॉर्क महानगरीय क्षेत्र और पूर्वी तट के अन्य प्रमुख शहरों में लगभग 18 मिलियन लोग बाढ़ की चेतावनी, निगरानी और अधिकारियों की गाइडलाइन के अधीन थे। उधर, न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने बाढ़ को जीवन-घातक घटना करार दिया है। उन्होंने न्यूयॉर्कवासियों से अधिकारियों की चेतावनियों पर ध्यान देने का आग्रह किया। न्यूयॉर्क के अलावा लॉन्ग आइलैंड और हडसन वैली में भी इमरजेंसी की घोषणा करते हुए गवर्नर ने कहा कि क्योंकि मेट्रो सेवाएं बाधित हो गईं और सड़कें बंद हो चुकी हैं, ऐसे में लोग संभलकर रहें। साथ ही संबंधित अधिकारी भी अलर्ट रहें।

उधर, सीएनएन ने शहर के आपातकालीन प्रबंधन का हवाला देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह न्यूयॉर्क में बाढ़ का पानी बेसमेंट में घुस गया। ब्रुकलिन, मैनहट्टन, क्वींस और होबोकेन, न्यू जर्सी में सड़कें बारिश के पानी में डूब जाने के बाद बंद कर दी गईं। मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन एजेंसी (MTA) ने घोषणा की कि कई सबवे लाइनें निलंबित कर दी गई हैं, जिनमें ब्रुकलिन और क्वींस को जोड़ती जी लाइन भी शामिल है। इसके अलावा कई स्टेशन भी बंद कर दिए गए हैं। एजेंसी ने लोगों से जब तक आवश्यक न हो, घर पर ही रहने को कहा है।

जानकारी यह भी मिली है कि न्यूयॉर्क के लागार्डिया हवाई अड्डे पर स्थित शहर के प्रमुख हवाई अड्डों में से एक टर्मिनल को बाढ़ के कारण बंद कर दिया गया था, जिससे उड़ानों में देरी हुई। साथ ही न्यूयॉर्कवासियों द्वारा साझा किए गए वीडियो में बाढ़ का पानी बसों में घुसता दिख रहा है और वाहन बाढ़ वाली सड़कों पर फंसे हुए हैं। वहीं बड़ी परेशानी की बात यह भी है कि आने वाले कुछ घंटों में भी लगभग दो इंच बारिश और होने की संभावना जताई जा रही है।

Banarasi

Recent Posts

गजब बेइज्जती भाई…..! फरार अपराधी पर पुलिस ने घोषित किया ‘चवन्नी’ का ईनाम, अभियुक्त भी सोचे कि ‘चवन्नी’ लायक है क्या …!

फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…

10 hours ago

कांग्रेस ने पत्र लिख चुनाव आयोग से किया शिकायत कि झारखण्ड के गोड्डा में राहुल गाँधी का हेलीकाप्टर रोका गया

ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…

10 hours ago

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

14 hours ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

15 hours ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

15 hours ago