शफी उस्मानी
वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक चल रहे मामलात की जानकारी और अदालत में हो रही पैरवी के मुताल्लिक आज सुबह AIMPLB के प्रवक्ता सैयद कासिम रसूल इलियास ने अपने एक अन्य सहयोगी सहित आज वाराणसी का दौरा किया और ज्ञानवापी मस्जिद की देख भाल करने वाली संस्था अंजुमन मसाजिद इन्तेज़मियां कमेटी के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक किया।
तीन घंटे के लगभग चली इस गोपनीय बैठक में कई मसलो पर गौर-ओ-फिक्र हुआ और कई और कई फैसलों को लिये जाने की भी जानकारी सूत्रों के हवाले से आ रही है। वही AIMPLB के प्रवक्ता और उनके सहयोगी ने अंजुमन इन्तेजामियाँ मसाजिद कमेटी के शांतिपूर्वक मुकदमो की पैरवी पर तारीफ़ किया और कहा कि बोर्ड परोक्ष रूप से किसी प्रकार से अंजुमन इन्तेजामियां मसाजिद कमेटी के कामो में दखल नही देगा। अंजुमन बेहतरीन तरीके से काम कर रही है और मुकदमो की पैरवी कर रही है।
उन्होंने कहा कि एख्लाकी और कानूनी मदद की ज़रूरत पड़ने पर बोर्ड साथ देगा और मदद मुहैया करवाएगा। लगभग ढाई घंटे से अधिक चली इस मैराथन बैठक के बाद वह आजमगढ़ के लिए रवाना हो गये। बैठक के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड के प्रतिनिधियों ने अंजुमन द्वारा शहर की अमन-ओ-फ़िज़ा की खुश्निदी के साथ काम करने पर तारीफ किया।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…