तारिक खान
डेस्क: मध्य प्रदेश में भाजपा को झटके लगने का क्रम जारी है। इस बार भाजपा को एक बड़ा झटका तब लगा है जब पूर्व विधायक और मध्य प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता गिरजाशंकर शर्मा ने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देकर कांगेस की सदस्यता ग्रहण कर लिया है। गिरजाशंकर शर्मा ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के नौ दिन बाद आज रविवार को कांग्रेस ज्वाइन किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद गिरजाशंकर शर्मा ने कहा कि कई वर्षों तक उन्होंने भाजपा के लिए काम किया। वहां जब दरी बिछाने और मंच बनाने वाले नहीं होते थे। तब से मैं भाजपा में काम कर रहा हूं। पिछले 10 साल में मैंने बहुत कोशिश की कि भाजपा गरीबों के हितों का ध्यान रखे। कार्यकर्ताओं का ध्यान रखें, लेकिन भाजपा ने लोकतंत्र छोड़ दिया है। जी हजूरियों की कीमत है, हमने कांग्रेस के जिले के नेताओं से बात करने के बाद कमलनाथ, सुरेश पचौरी और दिग्विजय सिंह से बात की।
उन्होंने कहा कि मैंने उनसे अनुरोध किया कि मैं लगातार राजनीति में काम करने वाला कार्यकर्ता रहा हूं। मैं चाहता हूं कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों को रोका जाए। मैं कोशिश करना चाहता हूं। इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार न बन पाए। नर्मदापुरम जिले में पिछले 15 साल से लगातार भाजपा चुनाव जीत रही है, लेकिन अब हम इस बार पांसा पलट देंगे। मुझे कांग्रेस पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसका निर्वहन करूंगा।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…