UP

आजमगढ़: चेहल्लुम के जुलूस के दौरान हुआ हादसा, खौलते तेल की कढ़ाई में गिरने से 5 लोग बुरी तरह झुलसे

संजय ठाकुर

डेस्क: चेहल्लुम के जुलुस के दौरान उत्तर प्रदेश के जिले आजमगढ़ में भयानक हादसा हो गया। दरअसल, आजमगढ़ के अतरौलिया बाजार में कल गुरूवार की देर शाम चेह्ह्लुम के जुलुस के दौरान खौलते तेल की कढ़ाई में गिरने से 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए, जिनको तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार अतरौलिया बाजार में गुरुवार देर शाम को उस वक्त हादसा हुआ, जब चेहल्लुम का जुलूस निकल रहा था। जुलूस में भीड़-भाड़ के चलते धक्का मुक्की होने के बाद 5 लोग हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि जुलूस के दौरान कुछ लोग जलेबी बनाने वाली कड़ाही में गिर गए, जिससे पांच लोग झुलस गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

वहीं पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए तुरंत भीड़ को काबू में किया, नहीं तो अफरा-तफरी में बड़ी घटना हो सकती थी। बताते चले जुलूस मुस्लिम बस्ती में प्राइमरी स्कूल के पास मैदान में लगे मेले में पहुंचा था। इसी दौरान भीड़ ज्यादा होने के चलते धक्का मुक्की होने लगी। और फिर सड़क किनारे जलेबी की दुकान में खौलते तेल भरे कड़ाही में गिरकर पांच लोग बुरी तरह से झुलस गए।

गौरतलब है कि मुहर्रम के ताजिया दफनाए जाने के 40वें दिन ‘चेहल्लुम ‘ मनाया जाता है। जो कि एक गम का त्यौहार होता है।

Banarasi

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

6 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

7 hours ago