आदिल अहमद
डेस्क: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है। टीम की कमान शाकिब अल हसन को सौंपी गयी है। वर्ल्ड कप टीम में स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल को जगह नहीं मिली है। मालूम हो तमीम कई दिनों से विवाद में चल रहे थे। बीसीबी के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने तमीम को टीम में जगह नहीं दिए जाने के बारे में बताया। हम सभी जानते हैं कि तमीम इकबाल लंबे समय से चोट के कारण परेशान हैं।
विश्व कप में बांग्लादेश टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 अक्टूबर को करेगी। धर्मशाला में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें भारत, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड शामिल हैं।
बांग्लादेश का वर्ल्ड कप में शेड्यूल
न्यूजीलैंड ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की शृंखला 2-0 से जीती। यह 2008 के बाद पहला अवसर है जबकि न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश में वनडे शृंखला जीती। बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 171 रन पर आउट हो गई। न्यूजीलैंड ने 34.5 ओवर में तीन विकेट पर 175 रन बनाकर जीत दर्ज की। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद न्यूजीलैंड ने शनिवार को दूसरे मैच में 86 रन से जीत दर्ज की थी।
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
तारिक आज़मी डेस्क: झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावो के नतीजो का रुझान सामने आने के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक मंदिर के पास की कथित…
ईदुल अमीन डेस्क: ओडिशा के बोलांगीर ज़िले में एक आदिवासी महिला को मल खिलाने और…
मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…