शफी उस्मानी
डेस्क: CWC 2023 के पहले वार्म-अप मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका (BAN vs SL) के खिलाफ 7 विकेट से बड़ी और आसान जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम ने 49.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 263 रन बनाये, जवाब में बांग्लादेश टीम ने 42 ओवर में 264/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
सदीरा समरविक्रमा कुछ खास नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर महेदी हसन का शिकार बने। निसांका ने बढ़िया बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे। उन्होंने 64 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली। कप्तान दसुन शनाका और दिमुथ करुणारत्ने ने 18-18 रन बनाये। धनंजय डी सिल्वा ने अच्छी पारी खेली और 79 गेंदों में 55 रन बनाकर 229 के स्कोर पर आउट हुए। हालाँकि, कोई भी बल्लेबाज बहुत बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टीम 49.1 ओवर में ढेर हो गई।
बांग्लादेश की तरफ से महेदी हसन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को तंज़ीद हसन और लिटन दास की जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 131 रन जोड़े। लिटन 56 गेंदों में 10 चौके की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए। तंज़ीद ने आउट होने से पहले 88 गेंदों में 84 रन बनाये। उनकी पारी में दस चौके और दो छक्के शामिल रहे।
तौहीद हृदय कुछ खास नहीं कर पाए और खाता खोले बिना ही 29वें ओवर में 188 के स्कोर पर चलते बने। कप्तान मेहदी हसन मिराज और विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने 76 रनों की बेहतरीन साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। मिराज ने 64 गेंदों में 67 और रहीम ने 43 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारियां खेली।
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…
निलोफर बानो डेस्क: इंसान का ज़मीर कितना नीचे गिर सकता है, इसको अब कहना और…
मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…
मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी का स्मार्ट नगर निगम खुद को सुपर से भी दो तल्ला…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…