Bihar

बिहार: मुज़फ़्फ़रपुर में बागमती नदी में पलटी नाव, कई लापता

अनिल कुमार/ईदुल अमीन

डेस्क: बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के बेनियाबाद इलाक़े में सुबह क़रीब साढ़े दस बजे बागमती नदी में एक नाव पलट गई। इस नाव में कई स्कूली बच्चे भी सवार थे। बताया जा रहा है कि नाव में क़रीब 25 लोग सवार थे और इनमें क़रीब 12 अभी भी लापता हैं। लापता लोगों में नौवीं और दसवीं क्लास के कुछ छात्र भी शामिल हैं। फ़िलहाल एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़ और बाक़ी राहत टीमें लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं।

मुज़फ़्फ़रपुर के ज़िलाधिकारी ने बताया है कि यह घटना गायघाट ब्लॉक में हुई है और जहां घटना हुई है वहां आमतौर पर नदी को पार करने के लिए लोग नाव का इस्तेमाल करते हैं। उनके मुताबिक़, ‘चश्मदीदों के मुताबिक़ नाव पर 20 से 25 लोग सवार थे, जिनमें नौवीं और दसवीं क्लास के कुछ छात्र भी थे। इनमें से क़रीब 12 लोगों के लापता होने की बात की जा रही है। हम उनके घरों से भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं और लापता लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले पर पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि घटना में पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी और मामले पर नज़र रखने के लिए ज़िले के डीएम को निर्देश दिया गया है। बिहार में एनडीआरएफ़ के डेप्यूटी कमांडेंट रणधीर सिंह के मुताबिक़ एनडीआरएफ़ के कंट्रोल रूम को मुज़फ़्फ़रपुर के पास बागमती नदी में एक नाव के डूबने की सूचना दी गई थी। एनडीआरएफ़ को मिली सूचना के मुताबिक़ नाव पर 25 से तीस लोग सवार थे, जिनमें क़रीब 20 लोगों को निकाल लिया गया है। बाक़ी लोगों की तलाश के लिए गोताखोर लगातार कोशिश में लगे हुए हैं।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

2 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

2 hours ago

बेल्थरारोड (बलिया) की प्रमुख खबर उमेश गुप्ता के संग

गायत्री यज्ञ के लिए किया डोर टू डोर संपर्क बिल्थरारोड (बलिया): गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं…

5 hours ago