शाहीन बनारसी
डेस्क: समाजवादी पार्टी ने भाजपा को एक बड़ी पटखनी देते हुवे घोसी विधानसभा सीट भारी मतो से जीत लिया है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने सपा छोड़ विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा के पाले में गए दारा सिंह चौहान को पटखनी देते हुवे 42 हज़ार से अधिक मतो से यह सीट अपने नाम कर लिया। इस जीत को सियासत ‘इंडिया’ गठबंधन की पहली जीत के तौर पर देख रहा है।
यदि बारीकी से इस पुरे चुनाव को देखे तो लीडिंग पोजीशन में चुनाव शुरू होने से पहले थी। दारा सिंह चौहान इस सीट पर जीते हुवे प्रत्याशी थी। ओम प्रकाश राजभर का दावा राजभर समाज के मतो पर था और राजभर समाज इस सीट पर गेम चेंजर की स्थिति में है। भाजपा को ओम प्रकाश राजभर के मैजिक पर भी विश्वास था। साथ ही खुद के मतदाताओं पर भी विश्वास था। इन सबके बीच सत्ता में ‘डबल इंजन’ जैसे वायदों पर भी विश्वास था। मगर जनता के बीच अपनी वह पैठ भाजपा नही बना सकी जो उसको चुनाव में जीत दिलवा देती।
भाजपा और सपा के मत पतिशत पर नज़र डाले तो वह इस बात को तो दोनों के बीच अच्छा खासा फर्क है। दोनों के बीच के इस बड़े अंतर पर अगर ध्यान दे तो ये साबित होता है कि सपा ने जहा भाजपा के मतदाताओं में सेंधमारी किया है, वही सुभासपा का हाल और भी बुरा रहा और उसके मतदाता भाजपा के जगह सपा के पाले में खड़े दिखाई दिए है। ऐसे में इस जीत को ‘इंडिया’ की जीत माना जा रहा है। इस उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था। किसी के समर्थन में भी पार्टी नहीं उतरी। मगर कांग्रेस ने समर्थन दिया था। ओम प्रकाश राजभर ने इस हार के बाद 2024 में दमदारी से लड़ने का दावा किया है तो कांग्रेस के अजय राय ने कहा है कि 2024 का ट्रेलर ये चुनाव था। पूरी पिक्चर 2024 में रिलीज़ होगी।
घोसी ही नही वाराणसी में भी मना जश्न
घोसी में जीत की ख़ुशी में सपाजनों ने बनारस में भी जश्न मनाया। इस जश्न में सपाइयो ने एक दुसरे को मिठाई खिलाई तो कही पटाखा फोड़ा गया। कही गुलाब की पत्तियों को उड़ाया गया तो कही गुलाल लगाया गया। सपाजनों ने इस जीत के जश्न को दिल खोल कर मनाया,
माही अंसारी वाराणसी: पर्यावरण संरक्षण के लिए योगी सरकार विभिन्न उपायों पर जोर दे रही…
ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही…
माही अंसारी डेस्क: कनाडा के टोरंटो के ब्रैम्पटन इलाक़े में स्थित एक हिंदू मंदिर के…
आफताब फारुकी डेस्क: सोमवार सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला में यात्रियों से भरी बस…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में मारे जाने वाले…