National

कट्टर हिंदूवादी नेता और डासना मन्दिर के पुजारी यती नरसिंहानन्द द्वारा पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करके के मामले में केस हुआ दर्ज

शाहीन बनारसी

डेस्क: कट्टर हिंदूवादी नेता और डासना मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानन्द के खिलाफ गाज़ियाबाद पुलिस ने हेट स्पीच से सम्बन्धित अपराध को पंजीकृत किया है। इस बार आरोप है कि यति नरसिन्हा नन्द ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी किया है। यह मामला बीते शनिवार (8 सितंबर) को दर्ज किया गया है। हालांकि यति नरसिंहा नन्द ने अपने बचाव में कहा है कि वह वीडियो क्लिप पुरानी है और पुलिस एक ही मुद्दे पर बार बार ऍफ़आईआर दर्ज कर रही है।

पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार (8 सितंबर) रात सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो क्लिप के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। एनडीटीवी में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, मिश्रा ने कहा, ‘16 सेकंड के वीडियो क्लिप में नरसिंहानंद, पूर्व राष्ट्रपति कलाम के बारे में अप्रिय टिप्पणी करने के अलावा मुसलमानों के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे हैं, जिससे नफरत भड़क सकती है और सांप्रदायिक सद्भाव में बाधा आ सकती है।’

पुलिस ने कहा कि क्लिप के आधार पर सब-इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार गौतम ने गाजियाबाद के वेव सिटी पुलिस स्टेशन में नरसिंहानंद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद शनिवार को एक एफआईआर दर्ज की गई। नरसिंहानंद ने अपने बचाव में कहा कि उक्त वीडियो क्लिप पुरानी है। उन्होंने पुलिस पर एक ही मुद्दे पर बार-बार एफआईआर दर्ज करने का आरोप लगाया है।

मालूम हो कि कट्टर हिंदुत्ववादी नेता यति नरसिंहानंद अपने बयानों को लेकर पहले भी विवादों में रहे हैं। सितंबर 2022 में एक धार्मिक समारोह में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोप में पुलिस ने यति नरसिंहानंद, अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव पूजा शकुन पांडे और उनके पति अशोक पांडे के खिलाफ केस दर्ज किया था। अलीगढ़ में हुए इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि मदरसों और अलीगढ़ मुस्ल्मि विश्वविद्यालय (एएमयू) को बम से उड़ा देना चाहिए। नरसिंहानंद ने अलीगढ़ को उस स्थान के रूप में पारिभाषित किया था, जहां से ‘भारत के विभाजन का बीज’ बोया गया था।

pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

24 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

24 hours ago

वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज

मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…

2 days ago