शाहीन बनारसी
डेस्क: कट्टर हिंदूवादी नेता और डासना मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानन्द के खिलाफ गाज़ियाबाद पुलिस ने हेट स्पीच से सम्बन्धित अपराध को पंजीकृत किया है। इस बार आरोप है कि यति नरसिन्हा नन्द ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी किया है। यह मामला बीते शनिवार (8 सितंबर) को दर्ज किया गया है। हालांकि यति नरसिंहा नन्द ने अपने बचाव में कहा है कि वह वीडियो क्लिप पुरानी है और पुलिस एक ही मुद्दे पर बार बार ऍफ़आईआर दर्ज कर रही है।
पुलिस ने कहा कि क्लिप के आधार पर सब-इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार गौतम ने गाजियाबाद के वेव सिटी पुलिस स्टेशन में नरसिंहानंद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद शनिवार को एक एफआईआर दर्ज की गई। नरसिंहानंद ने अपने बचाव में कहा कि उक्त वीडियो क्लिप पुरानी है। उन्होंने पुलिस पर एक ही मुद्दे पर बार-बार एफआईआर दर्ज करने का आरोप लगाया है।
मालूम हो कि कट्टर हिंदुत्ववादी नेता यति नरसिंहानंद अपने बयानों को लेकर पहले भी विवादों में रहे हैं। सितंबर 2022 में एक धार्मिक समारोह में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोप में पुलिस ने यति नरसिंहानंद, अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव पूजा शकुन पांडे और उनके पति अशोक पांडे के खिलाफ केस दर्ज किया था। अलीगढ़ में हुए इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि मदरसों और अलीगढ़ मुस्ल्मि विश्वविद्यालय (एएमयू) को बम से उड़ा देना चाहिए। नरसिंहानंद ने अलीगढ़ को उस स्थान के रूप में पारिभाषित किया था, जहां से ‘भारत के विभाजन का बीज’ बोया गया था।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…