Bihar

केंद्र सरकार ने सीबीआई को दिया अनुमति, लालू यादव पर चलेगा ‘लैंड फॉर जॉब्स’ मामले में केस

मो0 शरीफ

डेस्क: ‘राष्ट्रीय जनता दल’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के खिलाफ ‘लैंड फॉर जॉब्स’ यानी नौकरी के बदले ज़मीन मामले में नया केस चलेगा। सीबीआई को केंद्र सरकार की ओर से इस बात की अनुमति मिल गई है। सीबीआई ने मंगलवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट को इस बारे में जानकारी दी है। एक महीने पहले सीबीआई ने केंद्र सरकार से लालू के ख़िलाफ़ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी थी।

नए केस में भी लालू प्रसाद और राबड़ी देवी को अभियुक्त बनाया गया है। राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मीडिया से कहा है कि ‘अब इस बात को तो देश की सारी जनता समझ चुकी है कि भाजपा राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ पा रही है तो वो लालू प्रसाद और उनकी फ़ैमिली को परेशान कर रही है। सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियों का सरकार अपने पक्ष में इस्तेमाल कर रही है। भाजपा लालू प्रसाद के एलान और इंडिया गठबंधन की एकजुटता से डरी हुई है।’

वहीं, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर सीबीआई की ओर से दायर चार्जशीट पर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को होने वाली सुनवाई टल गई है। सुनवाई की अगली तारीख़ 21 सितंबर तय की गई है। सीबीआई ने तेजस्वी यादव के ख़िलाफ़ बीती 3 जुलाई को चार्जशीट दाखिल की थी। अगली सुनवाई में तय होगा कि चार्जशीट को स्वीकार किया जाएगा या नहीं।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

13 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

14 hours ago