National

संसद के विशेष सत्र पर बोली कांग्रेस, हम रचनात्मकता के साथ भाग लेंगे, ‘मोदी चालीसा’ सुनने नही जायेगे

तारिक़ खान

डेस्क: कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को कहा है कि वह 18 से 22 सितंबर तक चलने वाले संसद के विशेष सत्र में रचनात्मकता के साथ भाग लेगी। वह चाहेगी कि पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र के दौरान जनता से जुड़े मुद्दे भी उठाए जाएं। समाचार एजेंपी पीटीआई के मुताबिक़, कांग्रेस ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह संसद में सिर्फ ‘मोदी चालीसा’ सुनने के लिए नहीं बैठेगी।

कांग्रेस पार्टी ने ये फ़ैसला सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान किया जिसमें दोनों सदनों में मौजूद पार्टी नेता भी शामिल हुए। ये बैठक खड़गे के घर पर मंगलवार शाम इंडिया गठबंधन की बैठक से ठीक पहले हुई है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पत्रकारों से कहा है कि ‘ये पहला मौका है जब सरकार की ओर से सत्र शुरू होने से पहले विपक्षी दलों को भरोसे में रखते हुए एजेंडे पर चर्चा नहीं की गयी है।’

उन्होंने कहा, ‘जब कभी विशेष सत्र बुलाया जाता है तो सभी पार्टियों को इसके विषय की जानकारी दी जाती है। एक एजेंडा तय किया जाता है। लेकिन हमने पहली बार देखा है कि पार्टियों से विचार-विमर्श के बिना अचानक सत्र बुलाया गया है। यह सत्र केवल लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बुलाया गया है। इंडिया गठबंधन से जुड़े दल इस सत्र में भाग लेंगे, लेकिन हम चाहते हैं कि इसमें जनता के मुद्दों पर बात हो।’

जयराम रमेश ने कहा है कि ‘पांच दिन तक चलने वाला सत्र है जिस दौरान आर्थिक, राजनीतिक और विदेश नीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। सिर्फ मोदी चालीसा के लिए हम बैठने वाले नहीं हैं।’ इसके बाद इंडिया गठबंधन की बैठक में भी विशेष सत्र को लेकर चर्चा हुई है। बैठक के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इस बारे में जानकारी दी है।

उन्होंने कहा, ‘बैठक में सभी की राय थी कि ये विशेष सत्र क्यों बुलाया जा रहा है? सरकार की तरफ़ से कोई भी स्पष्टीकरण आज तक नहीं आया है। लगभग 12-13 दिन बाद संसद का एक विशेष सत्र होने वाला है और देश को नहीं पता कि इस विशेष सत्र की विशेषता क्या है? तो हमारी मांग ये है कि बीजेपी पारदर्शिता दिखाए और देश को अवगत कराए कि इस विशेष सत्र का विशेष एजेंडा क्या है?’

pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

8 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

8 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

16 hours ago