आदिल अहमद
डेस्क: दिल्ली में एक 85 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार की घटना के संबंध में दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी किया है। महिला आयोग के पेनल के मुताबिक़ पीड़ित महिला शकूरपुर इलाक़े की एक झुग्गी में अकेली रहती है। महिला आयोग के एक पेनल ने इस घटना के बारे में डीसीपी उत्तर-पश्चिम को रिपोर्ट भेजा है।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सितंबर की सुबह करीब 4 बजे महिला अपने घर में सो रही थी. तभी आकाश नाम का युवक उनके घर में घुस गया. आरोप है कि उसने बुजुर्ग महिला का यौन उत्पीड़न किया. आकाश ने कथित तौर पर महिला से मारपीट की. उनके चेहरे पर घूसा मारा और महिला का गला घोंट कर मारने की भी कोशिश की. जानकारी के अनुसार, महिला के प्राइवेट पार्ट्स और चेहरे पर गंभीर चोट आई हैं.
महिला आयोग की रिपोर्ट में कहा है, ‘पीड़िता ने बताया है कि अभियुक्त ने उसके चेहरे पर मुक्के मारे, ब्लेड से होंठ को काट दिया और गला घोटने की कोशिश की। महिला के शरीर पर चोट के कई निशान हैं।’ महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से इस मामले में दर्ज एफ़आईआर की कॉपी मांगी है। दिल्ली पुलिस ने इस घटना के संबंध में शुक्रवार को 28 वर्षीय अभियुक्त को गिरफ़्तार किया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस घटना के संबंध में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर भी लिखा था।
शनिवार सुबह स्वाति मालीवाल ने एक स्कूल की बस में एक बच्ची के साथ यौन शोषण की घटना की जानकारी देते हुए लिखा, ‘दिल्ली में एक प्राइवेट स्कूल की बस में 6 साल की बच्ची के साथ सीनियर लड़के ने यौन शोषण किया। लड़की की मां ने हमे बताया कि स्कूल उनके ऊपर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा है। मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस करा है। स्कूल पे भी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए! 85 साल की अम्मा हो या 6 साल की बच्ची, कौन सुरक्षित है?’
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…
ए0 जावेद वाराणसी: चेतगंज पुलिस द्वारा विगत दिनों एक युवती को बहला फुसला कर ले…
गायत्री यज्ञ के लिए किया डोर टू डोर संपर्क बिल्थरारोड (बलिया): गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं…
तारिक खान डेस्क: पहले भारतीय संस्कृति की बात कहते हुवे कुछ दक्षिणपंथी संगठन वेलेंटाइन डे…
सबा अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से कुंभ…
आदिल अहमद डेस्क: इंडिया गठबंधन के दो प्रमुख घटक कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी…