ईदुल अमीन
वाराणसी: वाराणसी स्थिति ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहे एएसआई सर्वे प्रकरण में आज पत्रावली जिला जज अदालत में पेश हुई। इस दरमियान जिरह एएसआई ने मुकम्मल सर्वे करने के लिए 8 सप्ताह का वक्त मांगा था। मगर ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली संस्था अंजुमन इन्तेज़ामियां मसाजिद कमेटी के अधिवक्ताओं ने जमकर इसके ऊपर एतराज़ जताया। पहले से दाखिल आपत्ति पत्र पर भी इस दरमियान सुनवाई हुई और दोनों पत्रों 374(ग)/3 और 375 का निस्तारण आज अदालत द्वारा किया गया।
सुनवाई के दरमियाना एएसआई के तरफ से जवाब दिया गया, और यह दावा किया गया कि वह अपने शपथपत्र के अनुरूप ही काम करेगी। ऐसे में काम अधिक होने के कारण उसको अतिरिक्त 8 सप्ताह का वक्त और दिया जाए। इस पर अदालत पूरी तरह मुतमईन नही नज़र आई। जिसके बाद अदालत ने देर शाम अपना निर्णय देते हुवे एएसआई को 4 सप्ताह का समय दिया गया है। साथ ही अदालत ने साफ साफ़ कहा कि किसी प्रकार की कोई भी खुदाई अथवा संरचना से छेड़छाड़ नही होनी चाहिए और सिर्फ वैज्ञानिक पद्धति से सर्वे करेगी। इसके साथ ही दोनों पत्र संख्या 374(ग)/3 और 375(ग) का निस्तारण हुआ।
क्या बोले एसएम यासीन
इस फैसले के बाद ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली संस्था अंजुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने एक पत्र जारी कर कहा है कि ‘गुज़शता कई दिनों से हमें न्यायालय के साथ साथ एएसआई को समय देना पड़ रहा था। इसके साथ ही चन्द ऐसे अनासिर जिनका समाज में कभी कोई स्थान नहीं रहा न ही कोई योगदान रहा, लेकिन लोगों को वरग़लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मस्जिद में नमाज़ के लिए कम अपनी मानसिकता का परिचय देने आते हैं। मेहरबानी करके हमें मस्जिद के हित में यकसूई से काम करने दें।’
बताते चले कि विगत कुछ समय से कुछ अफवाहबाज़ अफवाहों का दौर फैलाने की कोशिश में लगे है।जिसके तहत कभी अफवाह फैलाते है कि एएसआई खुदाई कर रहा है तो कभी अफवाह फैलाते है कि एएसआई द्वारा कब्रों को तोडा जाने वाला है। अज्ञात मकसद के तहत इन अफवाह फैलाने वालो की बातो का खंडन हमने भी किया है और साथ ही साथ अंजुमन मसाजिद इंतेजामिया कमेटी ने भी किया है।
तारिक आज़मी पूरा मुल्क आज यौम-ए-जमहूरियत यानि गणतंत्र दिवस की खुशियों से सराबोर है। आज…
सबा अंसारी डेस्क: हैदराबाद के मीरपेट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक महिला के कथित तौर…
तारिक खान डेस्क: केरल में एक सत्र न्यायालय ने ग्रीष्मा नाम की 24 साल की…
शफी उस्मानी डेस्क: ग़ज़ा पट्टी के उत्तर में फ़लस्तीनियों की वापसी अभी रुकी हुई है।…
आफताब फारुकी डेस्क: भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर…
आदिल अहमद डेस्क: नीदरलैंड्स के एक संग्रहालय में चोरी का मामला सामने आया है। यह…