National

ज्ञानवापी मस्जिद ASI सर्वे: वादिनी मुकदमा ने SC में अर्जी दाखिल कर वज़ूखाने के हौज़ और आकृति के वैज्ञानिक परीक्षण की किया मांग

शाहीन बनारसी

डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहे ASI सर्वे के दरमियान एक बड़ी खबर सुप्रीम कोर्ट से आ रही है। मिल रही जानकारी के अनुसार वादिनी मुकदमा की जानिब से एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल करके मस्जिद के वजू खाने के हौज़ और उसमें मिला आकृति, जिसको वादिनी मुकदमा पक्ष शिवलिंग होने का दावा करता है, जबकि मस्जिद कमेटी का दावा है कि वह उनके हौज़ का फव्वारा है, का ASI द्वारा सर्वे करवाने का अनुरोध किया गया है।

अर्जी के संबंध में मिल रही जानकारी के अनुसार 11 सितंबर 2023 को लक्ष्मी देवी के जानिब से बजरिया अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने अर्जी दाखिल करते हुए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से मांग किया है कि मस्जिद के हौज़ (वज़ूखाने) और उसमें मिली आकृति जिसको वादिनी मुकदमा के द्वारा शिवलिंग होने का दावा किया जा रहा है, जबकि मस्जिद कमेटी उसके फव्वारा होने का दावा करती है, उस आकृति और हौज़ का भी एएसआई द्वारा सर्वे करवाए जाने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट में अर्जी पर सुनवाई की तारीख अभी मुकर्रर नहीं हुई है।

गौरतलब हो कि ज्ञानवापी मस्जिद के कमिश्नर सर्वे के दरमियान वजू खाने के हौज़ में एक आकृति मिली थी। जिसको वादिनी मुकदमा पक्ष के द्वारा शिवलिंग होने का दावा किया गया। जबकि मस्जिद कमेटी लगातार इसको अपने हौज़ का फव्वारा होने का दावा करती है। दोनों ही पक्षों के अपने दावों को देखते हुए अदालत के द्वारा उक्त स्थल को सील कर दिया गया और मामले में जिला ज अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक सुनवाई जारी है। वर्तमान में जिला जज़ के निर्देश पर ASI द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे किया जा रहा है। इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक वादिनी मुकदमा अथवा मस्जिद कमेटी के तरफ से किसी प्रकार का कोई भी बयान सामने नहीं आया है। बयान सामने आने के बाद समाचार को अपडेट कर दिया जाएगा। विस्तृत समाचार प्रतीक्षारत

pnn24.in

Recent Posts

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के फर्जी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र प्रकरण में कांग्रेस नेता जगदीश टाईटलर को अदालत ने किया बरी

शफी उस्मानी डेस्क: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को फ़र्ज़ी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र से…

12 hours ago