National

सांसद रमेश बिधुडी प्रकरण में भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन आये बिधूड़ी के बचाव में, कहा ‘उनकी टिप्पणी आलोचना के योग्य, अगर उन पर कार्यवाही होती है तो दानिश अली पर भी हो, उन्होंने बिधुडी को सॉफ्ट टारगेट बनाया’

ईदुल अमीन

डेस्क: फिल्मो के अभिनेता और गोरखपुर के बीजेपी सांसद रवि किशन ने अपनी पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी की आलोचना करते हुए उनका बचाव करते हुवे कहा है कि लोकसभा में दानिश अली पर की गई उनकी टिप्पणी संसद की गरिमा गिराने वाली थी। मगर बीएसपी सांसद दानिश अली अक्सर बीजेपी सांसदों पर टिप्पणी करते हैं और उन्हें बोलने से रोकते हैं। रवि किशन ने इसके लिए दानिश अली पर भी कार्रवाई करने की मांग की है।

In the case of MP Ramesh Bidhuri, BJP MP and actor Ravi Kishan came to the defense of Bidhuri, said, ‘His remarks are worthy of criticism, if action is taken against him then Danish Ali should also be taken, he made Bidhuri a soft target’

रवि किशन ने समाचार एजेंसी एएनआई से रविवार को कहा, ‘रमेश बिधूड़ी जी ने दानिश पर जो पर्सनल अटैक किया वो ज़रा भी अच्छा नहीं था। मैं उनके शब्दों और बयान का जरा भी सपोर्ट नहीं करता। लेकिन बात ये है कि अगर संसद में रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई हो रही है, तो दानिश अली के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई होनी चाहिए। अब आप पूछेंगे कि क्यों?’

उन्होंने कहा कि ‘मैं बताना चाहूंगा कि मैं दो बार संसद में बोलने के लिए खड़ा हुआ, और दोनों बार उन्होंने मुझ पर अभद्र कमेंट किया। मेरे परिवार, मेरे बच्चों पर कमेंट किया था, जब जनसंख्या नियंत्रण विधेयक ला रहा था। वो रिकॉर्ड में भी होगा। उस वक्त ऑफ़ रिकॉर्ड कर दिया गया होगा। लेकिन मुझे यकीन है कि अध्यक्ष महोदय इस पर अच्छे से गौर करेंगे।’

रवि किशन  ‘मैं एक लेटर लिख रहा हूं और इसका ड्राफ़्ट तैयार हो गया है। जैसा कि फ़िल्मों में होता है कि एडिट की गई चीज़ें भी मिल जाती हैं। उन्होंने दो बार ऐसा किया है। इस पत्र में मैंने अनुरोध किया है कि अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो दानिश अली पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।’ रवि किशन ने कहा, ‘जब मैं डायरेक्टर अनुराग कश्यप के बारे में कुछ बोल रहा था, तो उन्होंने बहुत अभद्र टिप्पणी की, जो संसदीय गरिमा को गिराता है। बिधूड़ी जी ने जो बोला वो भी संसदीय गरिमा को गिराता है। मैं उस शब्द का जरा भी समर्थन नहीं करता।’

रवि किशन ने कहा कि ‘दानिश अली ऑफेंडर हैं, ये हमेशा ऐसा करते हैं। प्रधानमंत्री जी भी जब बोल रहे थे, तो उन्होंने बहुत ही गंदे शब्द का इस्तेमाल किया था। वो शब्द भी रिकॉर्डेड होगा। इस बात के गवाह संसद में सभी लोग हैं। दानिश अली पिछले साढ़े चार साल से सांसद हैं। जब भी भाजपा से कोई बोलने के लिए खड़ा होता है, तो वे लोगों को उकसाते हैं।’

रवि किशन ने कहा, ‘दानिश अली ने सॉफ्ट टारगेट रमेश बिधूड़ी जी को बनाया। उन्हें पता था कि वो भड़क जाएंगे। वो कई बार से इसके लिए कोशिश कर रहे थे। वे बाहर जाकर हँस रहे थे कि अब हम इसे मुद्दा बनाएंगे।’ शनिवार को बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी दानिश अली पर सांसदों पर टीका टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

15 mins ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

40 mins ago

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

1 day ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

1 day ago