National

पहले ही मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम ने सिंगापुर को 13-0 से धो डाला

मो0 शरीफ

डेस्क: भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन गेम्स की धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है। सविता पूनिया की अगुवाई वाली भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने पहले मैच में सिंगापुर को 13-0 से हरा दिया है। भारत के लिए संगीता कुमारी ने 3 गोल दागे। बहरहाल, भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने अभियान की शानदार शुरूआत की है। भारतीय टीम को मलेशिया, साउथ कोरिया, हांगकांग और सिंगापुर के साथ पूल-ए में रखा गया है।

इस पूल के पहले मैच में मलेशिया ने हांगकांग को 8-0 से हराया। जबकि दूसरे मैच में साउथ कोरिया ने सिंगापुर को 4-0 से करारी शिकस्त दी। अब भारतीय टीम ने सिंगापुर को 13-0 के बड़े अंतर से हराया है। इस तरह सिंगापुर टीम को लगातार दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। दरअसल, भारतीय महिला हॉकी टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि सविता पूनिया की अगुवाई में भारतीय महिला हॉकी टीम गोल्ड मेडल जीतने में जरूर कामयाब होगी।

वहीं, भारत-सिंगापुर मैच की बात करें तो उदिता ने पहला गोल दागा। इसके बाद दीपिका ने गोल कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी लगातार हमले करते रहे। खासकर, संगीता कुमारी ने हैट्रिक गोल दागकर भारतीय टीम को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बहरहाल, अब इसके बाद भारतीय हॉकी टीम का सामना पूल मैच में मलेशिया, साउथ कोरिया और हांगकांग से होना है। बताते चलें कि आज सुनील छेत्री की अगुवाई वाली भारतीय मेंस टीम सऊदी अरब के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। यह अंतिम-16 राउंड में भारत का पहला मैच होगा।

Banarasi

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

12 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

13 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

15 hours ago