एच0 भाटिया
डेस्क: सपा के दिग्गज नेता और पूर्व काबीना मंत्री आजम खान के ठिकानों पर आज बुधवार को आयकर विभाग ने छापा मारा। जानकारी के अनुसार यह छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हुई है। आयकर विभाग ने रामपुर, लखनऊ, सहारनपुर,गाजियाबाद, सहारनपुर में छापेमारी की है। बताते चले छापेमारी के वक्त सपा नेता आजम खान अपने रामपुर स्थित आवास पर थे।
वही आजम के करीबी पर भी कार्रवाई हो रही है। बताया जा रहा है कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आदेश पर आयकर विभाग की टीम रामपुर में पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के आवास पर सुबह से ही यह छापेमारी की करवाई कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह टीम आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट और खातों के लेनदेन की जांच कर रही है।
आजम खान और उनका परिवार इस समय घर के अंदर मौजूद है लेकिन केंद्रीय सुरक्षा बलों ने आजम खान के घर को चारों तरफ से घेर रखा है और किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। फिलहाल आजम खान के घर के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बलों का पहरा है और अंदर आयकर विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं।
बताते चले आजम खान 10 बार रामपुर से विधायक रहे हैं और दो बार सांसद भी रह चुके हैं। उनकी पत्नी डॉ0 ताज़िन फातिमा भी पूर्व सांसद और विधायक रही हैं। वहीं उनका बेटा अब्दुल्लाह आजम भी पूर्व विधायक है। उत्तर प्रदेश की राजनीति में आजम खान समाजवादी पार्टी के बड़े मुस्लिम नेता माने जाते हैं।
वही लेकिन जौहर यूनिवर्सिटी को बनाने में उन पर कई आरोप लगे हैं। इसे लेकर लगभग 92 मुकदमें आज़म खान पर चल रहे हैं, आज़म खान के पूरे परिवार पर लगभग 300 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल आज़म खान के घर पर आयकर विभाग की टीम की जांच जारी है।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…