National

‘इंडिया’ गठबंधन ने जारी किया एंकरों की लिस्ट, कहा ‘पादुका पूजक’ इन टीवी एंकरों का करेगे बहिष्कार

शफी उस्मानी

डेस्क: 13 सित्म्बर को ही इंडिया गठबंधन की कोआर्डिनेशन कमेटी में फैसला लिया गया था कि वो अपने नेताओं और प्रवक्ताओं को कुछ टीवी एंकर्स के शो में भेजना बंद करेंगे। विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने उन एंकरों की लिस्ट जारी की है जिनके शो का विपक्षी गठबंधन बहिष्कार करेगा। इस लिस्ट में कई बड़े निजी और सरकारी समाचार चैनलों के एंकर हैं।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इन एंकर्स की लिस्ट जारी करते हुए लिखा है कि इंडिया कोऑर्डिनेशन कमेटी ने 13 सितम्बर को इस बारे में फैसला लिया था। जिन एंकर्स को इंडिया गठबंधन ने ब्लैक लिस्ट किया है उनके नाम अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, अमीश देवगन, आनंद नरसिम्हन, अर्णब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत, नविका कुमार, प्राची पराशर, रुबिका लियाक़त, शिव अरूर, सुधीर चौधरी तथा सुशांत सिन्हा शामिल है।

इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अक्सर विवादों में रहने वाले आजतक के एंकर सुधीर चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि ‘इंडिया गठबंधन ने उन पत्रकारों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने चरण चुंबक बनने से इनकार कर दिया। इनका बहिष्कार किया जाएगा। अब देखना ये है कि भारत का मीडिया इसका क्या जवाब देता है।’

इसी हफ़्ते कर्नाटक में सुधीर चौधरी पर अपने एक शो में साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने आरोप लगाते हुए एफ़आईआर दर्ज कराई गई थी। सुधीर चौधरी ने अपने शो में अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण को लेकर बात की थी जिस पर कर्नाटक अल्पसंख्यक विकास निगम (केएमडीसी) ने अपनी शिकायत में कहा था कि एंकर ने 11 सितम्बर को अपने शो में दावा किया था कि कर्नाटक में सब्सिडी हिंदुओं को नहीं बल्कि केवल अल्पसंख्यकों को मुहैया कराई जा रही है। बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा है, ‘तो इंडी अलायंस ने उन पत्रकारों को लिस्ट जारी की है जिन्होंने विपक्ष के कहने पर झुकने से इनकार कर दिया। उन्हें इसे तमगे की तरह लेना चाहिए। उन्हें और ताक़त हासिल हो।’

pnn24.in

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

13 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

14 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

16 hours ago