शफी उस्मानी
डेस्क: 13 सित्म्बर को ही इंडिया गठबंधन की कोआर्डिनेशन कमेटी में फैसला लिया गया था कि वो अपने नेताओं और प्रवक्ताओं को कुछ टीवी एंकर्स के शो में भेजना बंद करेंगे। विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने उन एंकरों की लिस्ट जारी की है जिनके शो का विपक्षी गठबंधन बहिष्कार करेगा। इस लिस्ट में कई बड़े निजी और सरकारी समाचार चैनलों के एंकर हैं।
इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अक्सर विवादों में रहने वाले आजतक के एंकर सुधीर चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि ‘इंडिया गठबंधन ने उन पत्रकारों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने चरण चुंबक बनने से इनकार कर दिया। इनका बहिष्कार किया जाएगा। अब देखना ये है कि भारत का मीडिया इसका क्या जवाब देता है।’
इसी हफ़्ते कर्नाटक में सुधीर चौधरी पर अपने एक शो में साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने आरोप लगाते हुए एफ़आईआर दर्ज कराई गई थी। सुधीर चौधरी ने अपने शो में अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण को लेकर बात की थी जिस पर कर्नाटक अल्पसंख्यक विकास निगम (केएमडीसी) ने अपनी शिकायत में कहा था कि एंकर ने 11 सितम्बर को अपने शो में दावा किया था कि कर्नाटक में सब्सिडी हिंदुओं को नहीं बल्कि केवल अल्पसंख्यकों को मुहैया कराई जा रही है। बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा है, ‘तो इंडी अलायंस ने उन पत्रकारों को लिस्ट जारी की है जिन्होंने विपक्ष के कहने पर झुकने से इनकार कर दिया। उन्हें इसे तमगे की तरह लेना चाहिए। उन्हें और ताक़त हासिल हो।’
अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…
मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…
ईदुल अमीन डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व सड़क परिवहन कांस्टेबल सौरभ शर्मा…
फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…
सबा अंसारी डेस्क: महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हो रहा है और ये 26 फ़रवरी…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर…