आदिल अहमद
जयपुर: जयपुर में शुक्रवार रात दो मोटर साइकिल की टक्कर के मामूली विवाद पर दोनों के बीच हुवे बाद विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। मामले में कथित रूप से बीच बचाव करने आए लोगों द्वारा एक बाइक सवार युवक इक़बाल की बर्बर पिटाई कर दिया गया जिससे इकबाल गम्भीर रूप से घायल हो गया।
कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ते देख बड़ी संख्या में एसटीएफ, ईआरटी, क्यूआटी, आरएसी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की है। तनावपूर्ण इलाक़े में ड्रोन के ज़रिए नज़र रखी जा रही है।
स्थानीय कांग्रेस विधायक रफ़ीक ख़ान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘हमने मौक़े पर पहुंच कर लोगों को शांत करवाया है और अब हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं।’ विधायक रफीक ख़ान ने सरकार की ओर से पीड़ित के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है, ‘परिजनों को पचास लाख रुपये, एक सदस्य को (संविदा) कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी और एक डेयरी बूथ दिया जाएगा।’
बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने बयान जारी कर सरकार की ओर से पीड़ित परिजनों को मुआवजा राशि दिए जाने को भेदभावपूर्ण करार दिया है। जबकि, मुस्लिम संगठन सरकारी घोषणा से संतुष्ट नहीं हैं। उनकी मांग है कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये, एक स्थाई सरकारी नौकरी और दोषियों को फांसी की सज़ा की मांग की है। वही जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने फ़ोन पर बताया कि, ‘स्थिति अभी नियंत्रण में है। इस मामले में हमने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।’
मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…
मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी का स्मार्ट नगर निगम खुद को सुपर से भी दो तल्ला…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…
ए0 जावेद वाराणसी: चेतगंज पुलिस द्वारा विगत दिनों एक युवती को बहला फुसला कर ले…
गायत्री यज्ञ के लिए किया डोर टू डोर संपर्क बिल्थरारोड (बलिया): गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं…