Varanasi

12 रबीउल अव्वल पर विशेष: रौनक से भरी गलियाँ, हर सु उठ रही सदा ‘सरकार की आमद मरहबा, ‘ देखें शहर-ए-बनारस की खास झलक

शाहीन बनारसी 

वराणसी: रबी-उल-अव्वल  के मुकद्दस मौके परशहर की हर मुस्लिम बाहुल्य गली दुल्हन की तरह सजी हुई है। कही नात शरीफ पढ़ी जा रही है तो कही तक़रीर का सिलसिला जारी है। कही लंगर चल रहे है तो कही तबर्रुक के तौर पर मिठाई तकसीम हो रही है। कही बेला की खुशबु है तो किसी सु चमेली की खुशबु है। रंगबिरंगी रौशनी से शहर जगमग जगमग कर रहा है। बिना सोचे ही दिल से सदा बुलंद हो रही है “मरहबा या रसूल अल्लाह, या हबीब अल्लाह।” रबी-उल-अव्वल की 12 तारीख को ही नबी-ए-करीम (स0) इस्लाम ही नही  बल्कि पुरे आलम के नूर बनकर आए।

शहर ए बनारस जहाँ का जश्न ए ईद मिलादुन्नबी बहुत ही मशहुर है। इसीलिए हमने आपको शहर-ए-बनारस की फिजा से रूबरू करवाने की की चाहत दिल में पाल लिया और निकल पड़े सडको पर इस रौनक का लुत्फ़ उठाने के लिए। बेशक हर गली से निकलने वाली सदाओं ने कानो में शक्कर घोल रखा था। सरकार की आमद मरहबा के लफ्ज़ चंद कदमो पर ही सुनाई पड़ जाते थे।

हमने शहर ए बनारस के हर चप्पो चप्पो की सजावट को अपने कैमरे मे कैद किया। बजरडीहा, लोहता, मदनपुरा, कोयला बाजार, बड़ी बाजार, अलईपुरा, जैतपुरा, सरैया, जलालीपुरा, चकरा, नाटी इमली, पीलीकोठी से लेकर लल्लापुरा के हर गली कुचे दुल्हन की तरह सजे हुए है। शहर ए बनारस के इन मशहुर जगहो के बाद हम पहुंचे चौक, और चौक से हमने रुख किया बनारस की कदीमी मार्किट दालमंडी की ओर जहाँ हर तरफ सजावट दिखाई दे रही थी। लगभग हर एक दुकानों पर कुरआन ख्वानी हो रही थी।
जश्न-ए-आमद-ए-रसूल में सभी खोये हुवे है। शहर-ए-बनारस का गदा कितना मुकर्रम, रहती है मदीने की गली आँखों में हर-दम। हम आगे बढ़ते है और बेनिया पहुच जाते है। एक एक नुक्कड़ ऐसे सजा हुआ था कि अँधेरे को भी भागने की जगह हासिल न हो।
नई सड़क की लंगड़े हाफ़िज़ मस्जिद बेहद खुबसूरत सजावट के साथ दिखाई दी।
मुल्क परस्ति और कौम परस्ती का मिला जुला हाल दिखाई दिया। कही-कही रोशनी भी तिरंगे के रंग में दिखाई दी। पास से ही नन्हे मुन्ने बच्चे सरकार की आमद मरहबा कहते हुवे जुलूस लेकर निकल रहे थे। हाथो में जहा नबी का झंडा था, तो लबो पर या रसूल अल्लाह की सदा थी। पूरा शहर ही जश्न-ए-ईद-ए-मिलाद्दुन्न्बी के खुशनुमा मौसम में खोया दिखाई दिया।

pnn24.in

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

9 hours ago

हिजबुल्लाह का इसराइल पर राकेट और ड्रोन हमला, ज़मीनी मुठभेड़ में हिजबुल्लाह का दावा ‘कई इसराइली सैनिक हुवे हलाक

मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…

9 hours ago

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

13 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

13 hours ago