ईदुल अमीन
डेस्क: नासिर और जुनैद की हत्या मामले में अभियुक्त मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने आज हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया, जहा से अदालत ने 26 सितम्बर तक की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है और इसे मोनू मानेसर को हिरासत में लिए जाने का वीडियो बताया है। बताते चले कि मोनू मानेसर पर मेवात के रहने वाले नासिर और जुनैद की हत्या का आरोप है।
https://x.com/AHindinews/status/1701566965972963730?s=20
जुनैद और नासिर के शव 16 फरवरी 2023 को मिले थे। मोनू मानेसर खुद को बजरंग दल का गौरक्षक प्रांत प्रमुख बताते हैं। राजस्थान भरतपुर एसपी ने मीडिया से कहा है कि ‘मोनू मानेसर नासिर-जुनैद प्रकरण में वांछित और नामजद आरोपी है। हमें ऐसी जानकारी मिली है कि उसको हरियाणा पुलिस ने हिरासत में लिया है। वर्तमान में हरियाणा पुलिस अपनी विधिक कार्रवाई कर रही है। हमारे अधिकारी उनसे संपर्क में है। हरियाणा पुलिस की विधिक कार्रवाई पूरी हो जाएगी। उसके बाद डीग ज़िला पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी।’
https://x.com/ANI/status/1701513405432217997?s=20
बीते महीने हरियाणा के नूंह में हिंसा भड़कने के बाद मोनू मानेसर का नाम ख़बरों में आया था। 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद ने नूंह में जलाभिषेक यात्रा निकालने का एलान किया था। इस यात्रा से पहले मोनू ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके लोगों से यात्रा में शामिल होने के लिए कहा था। कहा गया था कि मोनू मानेसर के इस यात्रा में शामिल होने की बात से नूंह के स्थानीय लोगों में गुस्सा था और हिंसा भड़कने की एक वजह ये भी था। हालांकि मोनू मानेसर ने हिंसा भड़कने के बाद कहा था कि वो वीएचपी के कहने के बाद यात्रा में शामिल नहीं हुए थे।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…