Politics

बोले राजस्थान बीजेपी से बाहर किए गए कैलाश मेघवाल: चुन-चुन कर वसुंधरा समर्थकों पर हो रही है कार्रवाई

शाहीन बनारसी

डेस्क: कैलाश मेघवाल को बुधवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता को निलंबित कर दिया गया। कैलाश मेघवाल ने बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद कैलाश मेघवाल ने अपने ख़िलाफ़ की गई कार्रवाई पर सवाल उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समर्थकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है।

कार्रवाई के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैलाश मेघवाल ने कहा, ‘पार्टी से वसुंधरा राजे समर्थकों को चुन-चुन कर बाहर किया जा रहा है। बीजेपी ऊपर से नीचे तक गुटों में बटी हुई है।’ कैलाश मेघवाल राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं। वो विधायक हैं। कैलाश मेघवाल बीते कुछ दिनों से पार्टी से नाराज़ चल रहे थे। इस दौरान एक सभा में उन्होंने अर्जुन राम मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। पार्टी ने इसे लेकर उनसे जवाब मांगा था।

उधर, बीजेपी की प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने एएनआई से बात करते हुए पार्टी का पक्ष रखा। उन्होंने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने शाहपुरा भीलवाड़ा के विधायक कैलाश मेघवाल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने का आदेश दिया है। उनके (कैलाश मेघवाल के) विरुद्ध अनुशासनहीनता का नोटिस दिया गया था। उसका जवाब और इस सारे प्रकरण को आगे की कार्रवाई के लिए पार्टी के प्रदेश की अनुशासन समिति को भेजने का आदेश दिया गया है।’

pnn24.in

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

12 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

14 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

16 hours ago