Politics

बोले राजस्थान बीजेपी से बाहर किए गए कैलाश मेघवाल: चुन-चुन कर वसुंधरा समर्थकों पर हो रही है कार्रवाई

शाहीन बनारसी

डेस्क: कैलाश मेघवाल को बुधवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता को निलंबित कर दिया गया। कैलाश मेघवाल ने बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद कैलाश मेघवाल ने अपने ख़िलाफ़ की गई कार्रवाई पर सवाल उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समर्थकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है।

कार्रवाई के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैलाश मेघवाल ने कहा, ‘पार्टी से वसुंधरा राजे समर्थकों को चुन-चुन कर बाहर किया जा रहा है। बीजेपी ऊपर से नीचे तक गुटों में बटी हुई है।’ कैलाश मेघवाल राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं। वो विधायक हैं। कैलाश मेघवाल बीते कुछ दिनों से पार्टी से नाराज़ चल रहे थे। इस दौरान एक सभा में उन्होंने अर्जुन राम मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। पार्टी ने इसे लेकर उनसे जवाब मांगा था।

उधर, बीजेपी की प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने एएनआई से बात करते हुए पार्टी का पक्ष रखा। उन्होंने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने शाहपुरा भीलवाड़ा के विधायक कैलाश मेघवाल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने का आदेश दिया है। उनके (कैलाश मेघवाल के) विरुद्ध अनुशासनहीनता का नोटिस दिया गया था। उसका जवाब और इस सारे प्रकरण को आगे की कार्रवाई के लिए पार्टी के प्रदेश की अनुशासन समिति को भेजने का आदेश दिया गया है।’

pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

5 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

6 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

14 hours ago